एक लाख पैतीस हजार में बेची गई लड़की हरियाणा से हुई बरामद

जहानाबाद। मखदुमपुर थाना क्षेत्र के टेहटा ओपी में पांच माह पूर्व अपनी बेटी की गुमशुदगी का मामला एक महिला ने फरवरी में दर्ज कराया था। पुलिस लड़की की तलाश में जुटी थी। पुलिस को सूचना मिली कि टेहटा ओपी क्षेत्र से गायब लड़की हरियाणा में है। पुलिस ने तफ्तीश को तेज करते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एएसआई संजय कुमार सिंह, एसआई धीरेंद्र कुमार का एक टीम गठन कर हरियाणा भेजा। पुलिस हरियाणा के जिला कैथल किठाना थाना क्षेत्र के चहल पट्टी गांव से युवती को बरामद किया। पुलिस ने विजय उर्फ अमन नामक एक युवक को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों को टेहटा ओपी में लाया। पूछताछ के बाद पता चला कि नाबालिग युवती के पिता ने किसी बात को लेकर युवती के साथ मारपीट किया था। उसी डर से युवती घर से निकल कर टेहटा स्टेशन आई और ट्रेन पर बैठकर पटना चली गई। युवती ने बताया के पटना स्टेशन पर उसे एक महिला मिली और महिला ने उसके साथ अच्छे से बातचीत किया। अपने जाल पर फंसा उसे लखीसराय लेकर चली गई। लखीसराय से दूसरे दिन उस महिला ने नाबालिक युवती को बहला-फुसलाकर हरियाणा ले गए और एक दलाल के माध्यम से हरियाणा के युवक विजय उर्फ अमन के हाथों एक लाख 35 ह•ार में बेच दिया। युवक का कहना कि उक्त महिला इसकी मौसी बनकर बेची थी। गिरफ्तार युवक को पुलिस ने नाबालिक लड़की को खरीदने और शादी करने के आरोप में उसे जेल भेजा है। पुलिस अब उस महिला का पता लगाने में जुट गई है। पटना से नाबालिक को बहला-फुसलाकर हरियाणा ले जाकर बेचा था।


अन्य समाचार