डीएम ने विभागों की साप्ताहिक समीक्षा

जागरण संवाददाता, शेखपुरा:

डीएम सावन कुमार ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक करके विभागों की साप्ताहिक समीक्षा की। इस समीक्षा में संबंधित विभागों के पदाधिकारी ने भाग लिया। डीपीआरओ सोनी कुमारी ने बताया अनुमंडल पदाधिकारी को राशन कार्ड के लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निबटाने का आदेश डीएम ने दिया है। राशन कार्ड को जरूरी बताते हुए इसे अबिलंब निबटाने को कहा। खनिज विकास पदाधिकारी को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया कि जिस पहाड़ी भूखंड का लीज समाप्त हो चुका है,वहां किसी प्रकार का खनन कार्य किसी भी हाल में नहीं हो। सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक को वैसे लोगों जिनका जीवन प्रमाणीकरण नहीं हो पाया है उसमे वाजिब लोगों का प्रमाणीकरण करने का आदेश दिया है। इसके लिए विकास मित्रों और आंगनबाड़ी सेविकाओं का सहयोग लेने का निर्देश डीएम ने दिया। सिविल सर्जन से कोविड टीकाकरण कि जानकारी ली गई। पशुपालन विभाग से पशुओं के टीकाकरण और शिक्षा विभाग से स्कूल भवनों में जल संचय के बारे में जानकारी ली गई। बताया गया साप्ताहिक समीक्षा के बाद जिला में लंबित कार्यों की संख्या में तेजी से कमी आने लगी है। -- नगर निकायों के वार्ड गठन का अंतिम प्रकाशन जागरण संवाददाता, शेखपुरा: तय कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को जिला के 3 नगर निकायों के वार्डों के गठन से संबंधित अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया गया। नोडल पदाधिकारी खिलाफत अंसारी ने बताया दावा-आपत्तियों के निराकरण के बाद पहले जिला पदाधिकारी के स्तर से तथा उसके बाद प्रमंडलीय आयुक्त के अनुमोदन के उपरांत 30 मई को वार्डों का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया। सोमवार को एनआईसी पर यह सूची प्रकाशित की गई है,जिसे दुनियां के किसी के हिस्से में बैठकर जिला की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है। अब इसे जिला के आधिकारिक गजट में प्रकाशित करने की कार्यवाही की जा रही है। इस प्रक्रिया में शेखपुरा नगर नगर परिषद में 33,बरबीघा नगर परिषद में 28 तथा चेवाड़ा नगर पंचायत में 10 वार्ड बनाए गए हैं। शेखपुरा और बरबीघा नगर परिषद में क्षेत्र विस्तार के साथ नए वार्ड गठन के साथ कुछ पुराने वार्डों की भौगोलिक सीमा में भी बदलाव हुआ है। शेखोपुरसराय नगर पंचायत में वार्ड गठन पहले ही हो चुका है। अगले चरण में नगर निकायों की मतदाता सूची का विखंडन किया जाएगा। इधर सरकारी तैयारी के साथ-साथ इन नगर निकायों में राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ने लगी है। संभावित उम्मीदवार भी सक्रियता को बढ़ा दिया है।

महंगाई के खिलाफ सड़क पर उतरे वाम दल
जागरण संवाददाता, शेखपुरा: आसमान छूती महंगाई के खिलाफ सोमवार को शेखपुरा में वाम दलों ने संयुक्त रूप से आंदोलन किया। इसमें वाम दलों के लोगों ने ट्रेनिग स्कूल से कलेक्ट्रेट तक 2 किमी लंबे मार्ग में विरोध मार्च निकाला और बाद में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इसमें सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडे,माले के जिला सचिव विजय कुमार विजय,सीपीएम के जिला सचिव रंजीत पासवान के साथ इन दलों से जुड़े अनुसंगिक इकाइयों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता,समर्थक भी शामिल हुए। इसमें कमलेश कुमार मानव, कमलेश प्रसाद, राजेश राय, विश्वनाथ प्रसाद, गुलेश्वर यादव व रमाशंकर सिंह आदि भी शामिल हुए। आंदोलन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई। आंदोलन में शामिल वाम नेताओं ने महंगाई के साथ जिला की विकास और कल्याणकारी योजनाओं में गड़बड़ी का आरोप लगाया। बाद में प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से मिलकर उन्हें ज्ञापन भी दिया। इसमें मनरेगा और आवास योजना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जांच कराने की मांग की है। सरकारी अस्पतालों की कुव्यवस्था दूर करने और भूमिहीन लोगों को वैकल्पिक सुविधा दिये बिना उन्हे सरकारी जमीन से बेघर नहीं करने की मांग की गई है। वाम नेताओं ने केंद्र की एनडीए सरकार पर महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाया। कहा, आम लोगों की चिता छोड़कर सरकार बड़े पूंजीपतियों के हितों की सुरक्षा करने में लगी है,जिससे जरूरी सामानों की मनमानी कीमत वसूल रहे हैं।

अन्य समाचार