जिले में आज सजेगी कवियों की महफिल, बरसेगी हास्य की फुहार

समस्तीपुर। दैनिक जागरण के तत्वावधान में 31 मई को स्थानीय जननायक कर्पूरी ठाकुर आडिटोरियम में अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश के नामचीन कवियों की हास्य- कविताओं की फुहार बरसेगी। देश की जनता को अपनी कविताओं से झकझोड़ने वाले डा. सुरेश अवस्थी, हंसते-हंसाते आपको लोटपोट करने वाले सरदार मंजीत सिंह , भागदौड़ भरी जिदगी से हंसी के चंद पल संजोने में हाशिम फिरोजाबादी, अभय निर्भीक, राधिका मित्तल जैसे नामचीन हास्य व वीर रस के कवि भी आपके मनोरंजन में चार -चांद लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगें। यकीन मानिए आपके तनाव प्रबंधन की पूरी मुक्कमल व्यवस्था यहां होगी। ये हैं हमारे प्रायोजक


इस नायाब शाम को आप तक पहुंचाने में मुख्य प्रायोजक होली मिशन हाई स्कूल के एमडी धर्मांश रंजन अंकुर, पावर्ड बाई सेंट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक मो आरिफ़, लक्ष्य साइंस एंड कॉमर्स कोचिग के चेयरमैन ठाकुर उदय शंकर, ज्वाइंट स्पांसर सेंट पाल टीचर्स ट्रेनिग कालेज के सचिव अविनाश कुमार, प्रोग्रेसिव सेंट्रल हाई स्कूल पटसा के निदेशक रामकिशोर राय, एसोसिएट प्रायोजक शिक्षा वाटिका के निदेशक एनके चौधरी, ड्रीम क्लासेज के निदेशक अभय कुमार झा है। वहीं को स्पांसर शकुंतला टीवीएस के प्रबंधक राज दीपक, अनंता बजाज के मनीष कुमार अग्रवाल, आरएल महतो बीएड कालेज के निदेशक प्रशांत कुमार पंकज, एजुकेटर्स के निदेशक डॉ प्रदीप प्रांजल, बीआरबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ वीरेन्द्र चौधरी, मिथिला आंख अस्पताल के डॉ नवीन कुमार, पब्लिक सेंट्रल स्कूल, खालिसपुर के निदेशक मुजतबा हसन, मिथिला मिल्क यूनियन के एमडी मो जमीरुद्दीन शामिल हैं। शिवा हीरो के सतीश चांदना, चांदना आटो सेंटर के चेयरमैन कृष्ण कुमार चांदना, ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ फुलेंदर भगत, बीबी फातिमा टीचर्स ट्रेनिग कालेज के निदेशक अंजुम असगर, बिरला ओपेन माइंड इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन सुजीत कुमार मिश्रा, अल हसन टीचर्स ट्रेनिग कालेज के सचिव एहतेशाम फरीदी,जेपी सेंट्रल स्कूल के सचिव महेश कुमार, गुरुआश्रम ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन दलसिंहसराय के निदेशक प्रीति प्रिया, आदर्श विद्या निकेतन के निदेशक केके सिंह एवं गौतम बुद्धा प्राइवेट आटीआई दलसिंहसराय के निदेशक ई. अमित अभिषेक शामिल हैं।

अन्य समाचार