फाइनल मैच में मुजफ्फरगंज ने बरसंडा को 89 रनों से हराया

संवाद सूत्र, टेटिया बंबर (मुंगेर) : जय मां विषहरी क्रिकेट टूर्नामेंट की ओर से सोमवार को जगन्नाथ उच्च विद्यालय टेटिया बंबर के मैदान में मुजफ्फरगंज क्रिकेट टीम और बरसंडा क्रिकेट टीम के बीच फाइनल मैच हुआ। मुजफ्फरगंज क्रिकेट टीम के कप्तान दीपक कुमार ने टास जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। 14 ओवर में 173 रन बनाए। बरसंडा क्रिकेट टीम के खिलाड़ी 84 रन बनाकर आल आउट हो गया। मुजफ्फरगंज क्रिकेट टीम ने बरसंडा को 89 रन से हराकर मैच पर कब्जा जमा लिया ।मुजफ्फरगंज के खिलाड़ी बिट्टू कुमार,मैक्सी को मैन आफ द मैच और अरुण कुमार को मैन आफ द सीरीज से नवाजा गया। पूर्व मुखिया संजय सिंह, सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार सिंह ने विजेता कप्तान दीपक कुमार व उपविजेता टीम के कप्तान अमन कुमार को शील्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर टूर्नामेंट के आयोजक करण कुमार ,गौरव कुमार, रुस्तम कुमार ,लक्ष्मण कुमार सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे। मिट्टी जांच कराने के बाद ही करें खाद का इस्तेमाल

सफाई पर दें ध्यान, नहीं होगी वेक्टर जनित बीमारी : सीएस यह भी पढ़ें
संवाद सूत्र, धरहरा (मुंगेर) : किसान भवन धरहरा में आत्मा मुंगेर ने खरीफ महाअभियान को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन सहायक निदेशक रसायन अमीत कुमार, उप प्रमुख नीरज कुमार यादव, केवीके कृषि विज्ञानी डा. विनोद कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। सहायक निदेशक रसायन ने कार्यशाला में कृषि से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने किसानों को बताया मिट्टी जांच कराकर, रिपोर्ट कार्ड के आधार पर ही खाद का प्रयोग करें। रासायनिक खाद के लगातार प्रयोग से मिट्टी की उर्वरा शक्ति घटती जा रही है। जिससे पैदावार में कमी देखी जा रही है। केवीके मुंगेर से आए कृषि वैज्ञानिक ने धान के फसल में होने वाले रोग तथा कीट प्रबंधन , बीजोपचार आदि के बारे में किसानों को विस्तृत रूप से जानकारी दी। कृषि पदाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सामाजिक अंकेक्षण एवं किसानों को ई केवाईसी मई तक पूर्ण होगी। नैनो यूरिया, जैविक खाद्य आदि के बारे में भी जानकारी दी। मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अंशु कुमार आनंद, कृषि समन्वयक मनोज कुमार, राजेश चौधरी, लतीफुर रहमान, किसान सलाहकार कृष्णकांत कन्हैया, अखिलेश कुमार,सागर, किसान संजय सिंह,सुनील कुमार,ब्रह्मदेव यादव,रणबीर सिंह,सुबोध सिंह सहित दर्जनों किसान मौजूद थे।

अन्य समाचार