सदस्यता अभियान को ले गणपतगंज में राजद की बैठक

संवाद सूत्र, राघोपुर (सुपौल): देश महंगाई की आंच में जल रहा है, रोजगार के लिए युवा भटक रहे हैं। वहीं केंद्र में बैठी सरकार लोगों का ध्यान भटकाने के लिए हिन्दू-मुस्लिम, ऊंच-नीच, जाति में बांटकर आपस में लड़ाने में लगी है। उक्त बातें शनिवार को मधेपुरा राजद विधायक सह सुपौल जिला निर्वाची पदाधिकारी चंद्रशेखर यादव ने गणपतगंज बाजार में राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते कहा। दरअसल राजद विधायक सुपौल जिला में राजद सदस्यता अभियान को लेकर सघन दौरे पर हैं। शनिवार को गणपतगंज बाजार में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ माला पहनाकर उनका स्वागत किया।अपने संबोधन में राजद नेता ने कहा कि देश कुछ उद्योगपतियों के हाथ बिक रहा है, यही कारण है कि उद्योगपति और अमीर हो रहे हैं वहीं गरीब रोटी के लिए मुंहताज हैं। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से अपील किया कि 11 जून को राघोपुर डाकबंगला परिसर में राजद कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक आयोजित होने जा रही है जिसमें हजारों की संख्या में लोग राजद सदस्यता ग्रहण कर एक बार तेजस्वी की सरकार लाने पर विचार करेगी। वहीं केंद्र में बैठी भाजपा सरकार के डिजाइन से वाकिफ कराकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से अपील किया कि इस देश के युवा को जागरूक करने की जरूरत है अन्यथा यह देश एक बार फिर गुलाम हो जाएगा। मौके पर मुखिया गजेंद्र यादव, पंचायत समिति सदस्य बिपिन यादव, मो अब्बास, राजद नेता कारी यादव, लव कुमार, मधु यादव, राजेन्द्र यादव, रोजित साफी, रामचंद्र सादा, पिटू चौधरी,सहित दर्जनों के संख्या में कार्यकर्ता व नेता मौजूद थे।


अन्य समाचार