निरीक्षण उपरांत निलंबित किए गए चार शिक्षक, तीन पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई

जागरण संवाददाता, सुपौल: सरकार के निर्देश पर हरकत में आए शिक्षा अधिकारी ने जब विद्यालयों का निरीक्षण करना शुरू किया है तो जिले में शिक्षा व्यवस्था की पोल खुलने लगी है। हाल के दिनों में विभागीय अधिकारी के अलावा अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा भी विद्यालय का निरीक्षण किया जाने लगा है। बावजूद जिले में शिक्षा व्यवस्था में कोई खास बदलाव होते नहीं दिख रहा है। पूर्व की तरह आज भी समय से स्कूल का नहीं खुलना, बिना सूचना के विद्यालयों से शिक्षकों का गायब रहना, नामांकन के अपेक्षा बच्चों का उपस्थिति नहीं रहना या फिर उपस्थिति से अधिक एमडीएम पंजी में बच्चों की उपस्थिति दर्ज करना एक नियति सी बनी हुई है। पिछले दिनों जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार के द्वारा जब विद्यालयों का निरीक्षण किया गया तो कुछ इसी तरह की कमियां उजागर हुई जिसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने चार शिक्षकों को निलंबित किया है जबकि तीन शिक्षकों को उसके संबंधित नियोजन इकाई को उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने को कहा है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना द्वारा जिन चार शिक्षकों को निलंबित किया गया है उसमें निर्मली प्रखंड के मध्य विद्यालय सिकरहट्टा के प्रधानाध्यापक रामसेवक मुखिया के संबंध में कहा गया है कि इन्होंने निरीक्षण की तिथि को विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव से आकस्मिक अवकाश स्वीकृत कर विद्यालय से अनुपस्थित थे जो कि अमान्य है। इसके अलावा विद्यालय में नामांकित 521 बच्चों के बदले सिर्फ 131 बच्चे ही उपस्थित पाए गये थे। अधिकारी द्वारा जब मध्याह्न भोजन योजना की दैनिक पंजी का अवलोकन किया गया तो अवलोकन उपरांत पाया गया कि इनके द्वारा छात्र-छात्राओं की अधिक उपस्थिति दर्ज कर मध्याह्न भोजन योजना का चावल एवं राशि का दुरुपयोग किया जाता है। फिलहाल निलंबित शिक्षक रामसेवक मुखिया का मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय बसंतपुर निर्धारित किया गया है। निरीक्षण के दौरान निर्मली प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेला सिगार मोती में पाया गया कि कुल 8 शिक्षक में से प्रधानाध्यापक समेत 5 शिक्षक बिना सूचना अनुपस्थित थे। नामांकित 377 छात्र-छात्राओं के विरुद्ध मात्र 3 बच्चे ही उपस्थित पाए गए थे। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बिना सूचना विद्यालय से अनुपस्थित रहने, बच्चों की कम उपस्थिति, शिक्षकों की लापरवाही, छात्र छात्राओं के पठन-पाठन के प्रति उदासीनता, कर्तव्य हीनता के आरोप में विद्यालय प्रधान गौरीशंकर मुखिया को निलंबित किया है। निलंबित प्रधान का मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय सुपौल निर्धारित किया गया है। त्रिवेणीगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय गोनहा के प्रधानाध्यापक रविद्र पासवान को भी निलंबित किया गया है। इनके संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने कहा है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण उपरांत वे बिना सूचना अनुपस्थित पाए गए थे। उनसे स्पष्टीकरण भी पूछा गया। परंतु इसके द्वारा कोई भी जवाब नहीं दिया गया। निरीक्षण के दिन विद्यालय में मध्याह्न भोजन बंद रखा गया था। चापाकल खराब स्थिति में पाया गया। उच्च अधिकारी के आदेश की अवहेलना के आरोप में प्रधानाध्यापक रविद्र पासवान को निलंबित करते हुए निलंबन अवधि में इसका मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राघोपुर कार्यालय निर्धारित किया गया है। बिना सूचना विद्यालय से अनुपस्थित रहने के कारण त्रिवेणीगंज प्रखंड के ही मध्य विद्यालय गोनहा के सहायक शिक्षक रामशंकर मोदी को भी निलंबित किया गया है। हालांकि निलंबन से पूर्व इनसे स्पष्टीकरण भी पूछा गया था। परंतु इनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। जिसके कारण रामशंकर मोदी को निलंबित करते हुए इनका मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय छातापुर निर्धारित किया गया है। इसके अलावा निर्मली प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय लौकहा के प्रभारी प्रधानाध्यापक कामदेव राम तथा इसी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय दिघिया बाजार के प्रभारी प्रधानाध्यापक चंद्र किशोर प्रसाद के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई है। इन दोनों शिक्षकों को उनके संबंधित नियोजन इकाई को इनके विरुद्ध् अनुशासनिक कार्रवाई कर कृत कार्यवाही से कार्यालय को अवगत कराने को कहा है। प्राथमिक विद्यालय दिघिया बाजार पर आरोप है कि कुल 6 शिक्षक में से निरीक्षण के दिन सिर्फ 2 शिक्षक उपस्थित थे। यहां 146 छात्र नामांकित हैं जिसमें 33 बच्चे ही उपस्थित पाए गए। प्राथमिक विद्यालय लौकहा पर आरोप है कि 12 मई को जब जिला शिक्षा पदाधिकारी उक्त विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे तो विद्यालय का वर्ग कक्ष एवं कार्यालय कक्ष में ताला लगा हुआ था। लगभग 40 बच्चे बरामदे पर इधर-उधर घूम रहे थे विद्यालय में पदस्थापित प्रधानाध्यापक समेत सभी शिक्षक अनुपस्थित थे।

सदस्यता अभियान को ले गणपतगंज में राजद की बैठक यह भी पढ़ें

अन्य समाचार