गलियों में दिखी गंदगी, दोनों एजेंसियों का कटेगा एक दिन का भुगतान

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। शहर में साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर नगर आयुक्त आरिफ अहसन ने पहली बार तल्ख रुख अपनाया है। मंगलवार को सुबह-सुबह उन्होंने शहर में साफ-सफाई का जायजा लिया। इस दौरान कहीं गलियों में गंदगी दिखी तो कहीं सड़कों पर यथोचित साफ-सफाई का अभाव दिखा। इस पर नगर आयुक्त ने गहरी नाराजगी जताई और आउटसोर्सिंग में कार्यरत दोनों एजेंसियों के एक दिन के भुगतान कटौती का निर्देश नगर प्रबंधक शेखर प्रसाद को दिया। बता दें कि शहर के 36 वार्डों की साफ-सफाई की जिम्मेवारी पूर्व में ही निविदा के माध्यम दो एजेंसियों को सौंपी गई है। इसके लिए एजेंसियों को डेढ़ लाख रुपये प्रति माह की दर से भुगतान किया जाता है। साफ-सफाई को लेकर भुगतान कटौती की यह पहली कार्रवाई की गई है और इससे व्यवस्था में और सुधार की संभावना बढ़ी है। सड़क व नाला निर्माण कार्य का लिया जायजा

ठहाका लगाना है तो दो जून को कलाभवन में आइए यह भी पढ़ें
बाद में नगर आयुक्त ने शहर में चल रहे सड़क व नाला निर्माण कार्य का जायजा भी लिया। इस दौरान आने वाले बरसात को लेकर जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। नगर आयुक्त ने वार्ड 42 में हजरतगंज, वार्ड 29 में मुजफ्फर अहमद नगर, वार्ड 23 में दुर्गाबाड़ी, वार्ड छह में शास्त्रीनगर, वार्ड दो में काली प्रसाद टोला एवं शिव मंदिर के साथ-साथ जनता चौक से थाना चौक सड़क निर्माण का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बरसात पूर्व एवं गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने को लेकर संवेदक के साथ कनीय अभियंता को निर्देशित किया। नगर आयुक्त ने अमृत टू योजना के तहत शहर के तालाबों को शहर की पहचान के रुप में विकसित किए जाने के उद्देश्य से इसकी समीक्षा की गई और बाद में तालाबों का निरीक्षण भी किया गया। इस दौरान वे ला कालेज के पीछे मौजूद तालाब को भी देखा। बता दें कि इस योजना में शहर के तालाबों का जीर्णोद्धार करते हुए उसका सौंद्रयीकरण कराया जाना है।

अन्य समाचार