विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

संवाद सूत्र, त्रिवेणीगंज(सुपौल): राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के बैनर तले स्थानीय अनूपलाल यादव महाविद्यालय प्रांगण में मंगलवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर प्राचार्य डॉ जयदेव प्रसाद यादव की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में प्राचार्य ने उपस्थित लोगों से तंबाकू सेवन से बचने की अपील की।

प्राचार्य ने बताया कि जैसा हम अन्न खाते हैं वैसा हमारा मन बनता है। तंबाकू का विभिन्न रूप में सेवन करने से हमारे मन के साथ-साथ शरीर के विभिन्न अंग फेफड़ा, लीवर, आंख, आंत, किडनी तथा अन्य अंग अपना स्वभाविक कार्य छोड़कर स्वास्थ्य को बिगाड़ देता है तथा हमारी जीवन शक्ति का ह्रास कर तरह-तरह के घातक रोग उत्पन्न करता है। जिससे हमारी आयु कम होने लगती है। यहां तक कि कैंसर जैसे जानलेवा घातक रोग भी उत्पन्न करता है। स्वयंसेवकों को चाहिए कि लोगों को इस खतरा के प्रति अवगत कराकर तंबाकू निषेध करने के प्रति जागरूक करें तथा लोगों के स्वास्थ्य निर्माण में सहयोग करें। वहीं कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो विद्यानंद यादव ने बताया कि तंबाकू में मौजूद निकोटीन एक धीमा जहर है। जो धीरे धीरे मानव जीवन का अंत कर देता है। संपूर्ण संसार में लोगों का बेहतर स्वास्थ्य निर्माण के ²ष्टिकोण से डब्ल्यूएचओ द्वारा वर्ष 1987 में सर्वप्रथम विश्व तंबाकू दिवस मनाया गया। तंबाकू के भयंकर दुष्परिणाम से बचने के उद्देश्य से हम प्रत्येक वर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाते हैं। किसी भी चीज की आदत गलत मानसिकता का नतीजा है और इससे छुटकारा पाना मुश्किल जरूर है, परंतु नामुमकिन नहीं। उन्होंने कहा कि इन गलत मानसिकता से छुटकारा पाने का अगर संकल्प लिया जाए तो गलत आदतों को छोड़ना कोई बड़ी बात नहीं है।
पिता-पुत्री को गोली मारने मामले में तीन को 10 वर्ष कारावास की सजा यह भी पढ़ें
स्वयंसेवकों का कर्तव्य है कि तंबाकू सेवन से उत्पन्न घातक दुष्परिणाम के प्रति लोगों को जागरूक करें। कार्यक्रम में डॉ सुरेश कुमार, प्रो अरुण कुमार, प्रो अशोक कुमार, प्रो शंभु यादव, प्रो पूनम कुमारी, राजीव मिश्रा, राकेश कुमार, सोनू स्नेहिल , गगन कुमार, राजू कुमार समेत एनएसएस स्वयंसेवक ऋतुराज, ज्योति कुमारी, प्रिसी कुमारी, रिया कुमारी, रूपा रानी, रूचि कुमारी, सोनी कुमारी, खुशबू केजरीवाल, तान्या कुमारी. मुस्कान कौर, पूजा कुमारी, दीक्षा कुमारी, जानू प्रवीण, निशा भारती, खुशबू कुमारी, अनुराधा पांडे , अजय कुमार पासवान, अश्वनी पांडे, अनुपम कुमार, अनुज कुमार, राकेश रंजन, अभिषेक आनंद, नंदन कुमार, अभिनंदन कुमार आदि मौजूद थे।

अन्य समाचार