मई में भी खगड़िया स्क्वाड टीम का रहा बेहतर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, खगड़िया : सोनपुर रेल मंडल के पीआरआइ आरके सिंह ने कहा है कि मई माह में पांच करोड़ 20 लाख रुपये टिकट चेकिग अभियान के तहत वसूले गए। आरके सिंह ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक नीलमणि के निर्देशन एवं वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक के मार्गदर्शन में बिना टिकट यात्रा सहित बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों को पकड़ने के लिए सोनपुर मंडल द्वारा अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत लगातार सघन टिकट चेकिग अभिया चलाया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप सोनपुर मंडल द्वारा स्पेशल टिकट चेकिग अभियान के तहत मई महीने में अभूतपूर्व राजस्व अर्जित की गई है। इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि सोनपुर मंडल के क्षेत्राधिकार में संचालित विभिन्न ट्रेनों व स्टेशनों पर सघन, औचक व किलेबंदी के रूप में टिकट चेकिग की गई। जिससे केवल मई माह में कुल पांच करोड़ 20 लाख रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई है। टिकट चेकिग अभियान में मंडल के टिकट जांच दस्ता, रेल एवं स्लीपर यूनिट के टिकट जांच कर्मचारी एवं आरपीएफ स्टाफ का योगदान रहा। मई में खगड़िया स्क्वाड टीम ने बिना टिकट यात्री से वसूले साढ़े 31 लाख



खगड़िया स्क्वाड टीम ने मई माह में साढ़े 31 लाख रुपये बिना टिकट यात्रा करने वाले रेल यात्रियों से वसूले हैं। लगातार टिकट चेकिग अभियान चलाए जाने के कारण सोनपुर डिविजन और जोनल पुरस्कार भी खगड़िया स्क्वायर टीम के दो टीटीइ ले चुके हैं। मालूम हो कि खगड़िया स्क्वाड टीम में कुल 10 सदस्य कार्य कर रहे हैं। जो बरौनी से कटिहार सेक्शन के बीच सभी ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से जुर्माना वसूलते हैं। खगड़िया स्क्वायड टीम बेहतर कार्य के लिए कई बार सम्मानित हो चुकी है।

अन्य समाचार