एक नजर की दूसरी फाइल

सड़क दुर्घटना में तीन घायल संवाद सूत्र सरयगढ़ (सुपौल): नेशनल हाईवे पर भपटियाही थाना क्षेत्र के माकर गढि़या गांव समीप बुधवार को सड़क दुर्घटना में तीन लोग जख्मी हो गए। घायल तीनों व्यक्ति को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती कराया गया जहां से डा. सत्येंद्र सत्या ने प्राथमिक उपचार के बाद गीता देवी 50 वर्ष को बेहतर इलाज के लिए सुपौल रेफर कर दिया। घायलों में दो अन्य को उपचार के बाद छोड़ दिया गया है। जानकारी अनुसार गीता देवी अपने पति तथा एक अन्य व्यक्ति के साथ अपने गांव से भपटियाही जा रही थी कि उसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद स्कार्पियो चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। हाईवे पर चल रहे कुछ लोगों के सहयोग से तीनों घायल को अस्पताल पहुंचाया गया।


-------------------------------------
निधन पर शोक संवेदना
संवाद सहयोगी वीरपुर (सुपौल): स्थानीय ललित नारायण मिश्र स्मारक महाविद्यालय के हिदी विभाग के सेवा निवृत विभागाध्यक्ष प्रो शारदा नंद ठाकुर का निधन का 83 वर्ष की अवस्था में मंगलवार को बसंतपुर के चाणक्यपुरी स्थित इनके निजी आवास में हो गया। उनके निधन से स्थानीय शिक्षा प्रेमियों सहित आसपास के लोगों के बीच शोक की लहर दौड़ गई। ये सरल एवं सहज स्वभाव के थे। जिसके कारण शारदा बाबू छात्रों एवं अभिभावकों के बीच काफी लोकप्रिय थे। धार्मिक स्वभाव के कारण वे सेवानिवृत्ति के उपरांत अधिक से अधिक समय ईश्वर की भक्ति एवं पूजा अर्चना में बिताते थे। इनके निधन पर शिक्षा प्रेमियों में डा. शिवाकांत मिश्र ,प्रो. डी झा, प्रो. एन झा, प्राचार्य अर्जुन यादव, प्रो. चुनचुन झा, डा. महेंद्र कुमार पंडित, प्रो. विजय कुमार घोष,प्रो. उमेश कुमार झा,प्रो. दिलीप ठाकुर,निदेशक मिथिलेश कुमार झा,वीरेंद्र ठाकुर सहित अनेक व्यक्तियों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। लोगों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

अन्य समाचार