सड़क दुर्घटना में सीतामढ़ी के नगर विधायक मिथिलेश कुमार समेत पांच जख्मी

सीतामढ़ी । सीतामढ़ी के नगर विधायक मिथिलेश कुमार सहित कुल पांच लोग बुधवार की शाम एनएच-57 पर सकरी नवादा में सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। घटना बुधवार को दिन के करीब साढ़े चार बजे घटी। विधायक कटिहार से दरभंगा जा रहे थे। विधायक समेत सभी घायलों का सकरी स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, सीतामढ़ी के भाजपा विधायक मिथिलेश कुमार कटिहार में आयोजित भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक में भाग लेकर दरभंगा जा रहे थे। भाजपा विधायक, चालक मो. अशरफुल्लाह, दो सुरक्षा गार्ड ओकिल कुमार राम व जयप्रकाश कुमार तथा अपने सहायक कार्यकर्ता मो. रमजानी के साथ सवार थे। भाजपा विधायक मिथिलेश कुमार की गाड़ी अत्यंत तेज गति से जा रही थी। सकरी नवादा कट के निकट तेज गति से जा रही इनोवा कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए दरभंगा से झंझारपुर जाने वाले साइड में पहुंच गई और दरभंगा से झंझारपुर की ओर जा रही शिवगंगा बस बीआर07पीसी-5591 में सामने से जा टकराई। दोनों गाड़ियों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार के परखच्चे उड़ गए। बस भी आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार विधायक सहित सभी पांचों लोग बुरी तरह घायल हो गए। दुर्घटना के बाद आसपास के लोग सहित एनएच पर पेट्रोलिग कर रही सकरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना मिलते ही सकरी थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह भी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सकरी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा. शकील अहमद, सीओ नंदन कुमार, राजस्व पदाधिकारी निर्मला कुमारी सहित कटिहार भाजपा कार्यकारिणी की बैठक से वापस आ रहे दर्जनों भाजपा नेता अस्पताल पहुंचे। इस दुर्घटना में भाजपा विधायक मिथिलेश कुमार का बायां हाथ टूट गया है। उनके सीने में भी बायीं ओर से फ्रैक्चर है। उनके दोनों सुरक्षा गार्ड ओकील कुमार राम व जयप्रकाश कुमार गंभीर रूप से घायल हैं। अस्पताल प्रबंधन ने बेहतर इलाज के लिए प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को विधायक के सहयोगियों व भाजपा कार्यकर्ताओं के कहने पर पटना रेफर करने की बात कही। क्षतिग्रस्त कार व बस को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।


अन्य समाचार