शिवहर में शादी समारोह में हर्ष फायरिग, मां-बेटी समेत तीन महिलाएं जख्मी, रेफर, दो हिरासत में

शिवहर। जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के नरवारा वार्ड 09, ब्रह्मास्थान में मंगलवार की रात शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिग में मां-बेटी समेत महिलाएं जख्मी हो गई। जख्मी गांव के ही अजय महतो की पत्नी रीना देवी, उसकी मां राज कुमारी देवी व निर्मला देवी को नरवारा सीएचसी से बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है। घायलों में रीना देवी की हालत गंभीर बनी हुई है। रीना देवी के नाक के पास चेहरे में गोली लगी है। सूचना के बाद तरियानी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर शोभाकांत पासवान ने पुलिस बल के साथ बुधवार की सुबह घटनास्थल का जायजा लिया। घटना की बाबत जख्मी राज कुमारी देवी के बयान पर तरियानी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें लड़की के पिता शंभु सहनी समेत छह को नामजद किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ जारी है। इसकी पुष्टि इंस्पेक्टर सह तरियानी थानाध्यक्ष शोभाकांत पासवान ने की है। बताया हैं कि, प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही हैं। बताते चलें कि, नरवारा वार्ड 09 ब्रह्मास्थान निवासी शंभू सहनी की पुत्री की मंगलवार को शादी थी। पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी से बारात आई थी। रात तकरीबन 12 बजे दरवाजा लगने के बाद जयमाला की रस्म हो रही थी। इसी बीच किसी ने रायफल से हर्ष फायरिग करनी शुरू कर दी। इस दौरान जयमाला स्टेज पर खड़ी रीना देवी को गोली लग गई। वहीं छर्रा लगने से रीना देवी की मां राज कुमारी देवी व पड़ोसी उर्मिला देवी भी जख्मी हो गई। गोली लगते ही तीनों गिर पड़ी। इसके बाद अफरातफरी मच गई। बाराती समेत स्थानीय लोग भागने लगे। बाद में लोगों ने रीना देवी, राज कुमारी देवी व उर्मिला देवी को इलाज के लिए नरवारा सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से चेहरे में गोली लगने की वजह से चिकित्सकों ने मंगलवार की रात ही रीना देवी को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। बाद में इंस्पेक्टर शोभाकांत पासवान व अवर निरीक्षक नवल किशोर सिंह की पहल पर बुधवार को अन्य दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर किया गया। फिलहाल, तीनों का एसकेएमसीएच में इलाज जारी है।


अन्य समाचार