विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था पर जोर

जागरण संवाददाता, खगड़िया : समाहरणालय सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सरकारी योजना के साथ जिले में संचालित योजनाओं व क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गई। सदस्यों ने शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था पर जोर दिया। बैठक की अध्यक्षता खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने की। इस मौके पर परबत्ता विधायक डा. संजीव कुमार, बेलदौर विधायक पन्नालाल सिंह पटेल, सदर विधायक छत्रपति यादव, जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमार यादव भी मौजूद थे। डीएम आलोक रंजन घोष ने पौधा भेंटकर सांसद व जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया। बैठक में गत वर्ष 24 जुलाई 2021 की बैठक में केंद्र सरकार की योजनाओं एवं जिले के विकास से संबंधित योजनाओं पर जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझाव के अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। विधायकों द्वारा गत बैठक में उठाए गए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के साथ मनरेगा, आपूर्ति, ग्रामीण सड़कों, विद्युत ट्रांसफार्मर, शिक्षा, सड़कों की मरम्मती, सड़क निर्माण, राजेंद्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक जर्जर सड़क की मरम्मति, शौचालय निर्माण के भुगतान, जन वितरण प्रणाली की दुकानों द्वारा उसना चावल के वितरण, राशन कार्ड के वितरण, जल जमाव, रिग बांध के निर्माण, बाइपास सड़क निर्माण, पेंशन का लाभ, स्ट्रीट लाइट, राजकीय नलकूप की मरम्मती आदि समस्या का अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। वहीं विधायक व जिप अध्यक्ष ने बैठक में अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं को सामने रखा और इसे कार्यवाही में शामिल करने का निर्देश दिया। डीएम ने पावर पाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले में चल रहे विकासात्मक कार्यों की अद्यतन प्रगति के संबंध में जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया। प्रोटोकोल की दी गई जानकारी बैठक में डीएम ने विभिन्न योजनाओं के उदघाटन एवं शिलान्यास को लेकर विभागीय दिशा-निर्देश से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। डीएम ने शिलान्यास और उदघाटन के दौरान नाम शिलापट्ट पर अंकित किए जाने के संबंध में जारी प्रोटोकोल के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर सांसद व विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने संकल्प लिया कि खगड़िया के उत्थान हेतु काम करेंगे। वहीं विकास कार्य में सहयोग की बात अधिकारियों ने कही। एनएच पर दुर्घटना प्रवण क्षेत्र की जांच की मांग

मई में भी खगड़िया स्क्वाड टीम का रहा बेहतर प्रदर्शन यह भी पढ़ें

बैठक में पसराहा थाना के पास एनएच पर दुर्घटना प्रवण क्षेत्र के संबंध में भी जांच कराने की मांग की गई। इसके अलावे अन्य स्थलों को भी चिन्हित किए जाने की मांग सदस्यों द्वारा की गई। सदस्यों ने दुर्घटना को लेकर चिता व्यक्त करते हुए दुर्घटना पर रोक को लेकर पहल करने एवं हेलमेट की चेकिग पर भी विशेष ध्यान रखने की बात कही। वहीं कुशेश्वरस्थान रेलवे प्रोजेक्ट, सुल्तानगंज अगुवानी घाट परियोजना एवं एनएच-107 चौड़ीकरण कार्य को लेकर भी चर्चा की गई। डीएम ने संबंधित परियोजना के संबंध में भी उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया। शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ जन कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ जन कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की गई। सदस्यों ने शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार को लेकर सजगता के साथ कार्य करने की बात कही। सिविल सर्जन को स्वास्थ्य सुविधाओं की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। राष्ट्रीय हेल्थ मिशन के तहत एएनसी रजिस्ट्रेशन, संस्थागत प्रसव, सिजेरियन आपरेशन, परिवार नियोजन, नियमित प्रतिरक्षण, यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम एवं कालाजार नियंत्रण कार्यक्रम, मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम, रक्त अधिकोष, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम पर चर्चा की गई। इसके अलावा दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत स्वयं सहायता समूह के गठन, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजनाओं के संचालन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की प्रगति, राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना, राष्ट्रीय निशक्तजन पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना एवं राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना की प्रगति से अवगत कराया गया। ये थे मौजूद

बैठक में अपर समाहर्ता शत्रुंजय कुमार मिश्रा, डीडीसी संतोष कुमार, सिविल सर्जन डा. अमरनाथ झा सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, तकनीकी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता उपस्थित थे।

अन्य समाचार