जमीन बेच बेटी की शादी की, दहेज के लिए हो रही प्रताड़ित

-विवाहिता की मां ने की पुलिस से शिकायत

-ससुरालवाले सहित अन्य पर लगाया पचास हजार मांगने का आरोप
संवाद सूत्र, झाझा (जमुई): थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव में एक विवाहिता को सुसराल वाले मारपीट कर प्रताड़ित करते हैं। साथ ही पति ने छोड़ देने की धमकी दी। विवाहिता को रखने के एवज में 50 हजार रुपये की मांग की। इस मामले में विवाहिता की मां ने थाना में शिकायत की है।
खैरा थाना के मिल्की गांव की गीता देवी ने पांच वर्ष पहले अपनी पुत्री पूजा कुमारी की शादी तेलियाडीह बानपुर गांव के स्व. लेखा दास के पुत्र विपिन साव के साथ की थी। इस दौरान पुत्री की खुशी के लिए जमीन बेचकर जो संभव हुआ लड़के वालों को दिया। लड़की की मां ने बताया कि शादी के बाद दो बच्ची ने जन्म लिया। लड़की के जन्म के बाद से सुसराल वाले प्रताड़ित करने लगे। पति विपिन दास, देवर गुड्डू दास एवं सुबोध दास, सास मंजू देवी, अशोक दास, सीमा देवी, पैरा मटियान गांव के शंभु दास, मतूकी दास भी प्रताड़ित करते थे। साथ ही ससुराल से भाग जाने की बात कहते थे। बात-बात पर पूजा को रखने के एवज में 50 हजार रुपये की मांग की जाती थी। उन्होंने बताया कि खेत बेचकर किसी तरह बेटी की शादी की ताकि लड़की खुश रहे। पूजा की दुर्दशा देखकर महिला कोर्ट में मामला दर्ज कराया था। ससुराल पक्ष की विनती पर मामला वापस ले लिया। बावजूद प्रताड़ना कम नहीं हुई। थानाध्यक्ष राजेश शरण ने पीड़ित महिला की मां के आवेदन पर केस दर्ज करने की बात कही।
सुनी गलियां, दरवाजे पर ताला और विरानगी.. कैथा गांव की कहानी यह भी पढ़ें

अन्य समाचार