आदेश ना कोई पत्र , बन गये शिक्षक , वेतन का भी हुआ भुगतान

दरभंगा। सरकारी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में फर्जी शिक्षक एवं उनके भुगतान का क्रम अंतहीन बनता जा रहा है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने गुरुवार को बहेड़ी के दक्षिणी हथौड़ी पंचायत के मुकरीडीह प्राथमिक विद्यालय में दो ऐसे शिक्षको को चिन्हित किया है जिनके पास ना तो कोई आदेश है, ना नियोजन पत्र है और नही वह सभी विद्यालय में पठन पाठन करा रहे हैं। फिर भी उनकी अनुपस्थिति विवरणी विभाग को जा रही है और लगातार भुगतान भी होते आ रहा है। इसके अलावा दो और शिक्षक ऐसे हैं जिनके संबंध में अपीलीय प्राधिकार का आदेश तो है, लेकिन वह भी गलत ढंग से प्राप्त किया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी विभा कुमारी ने कमलेश कुमार यादव और दिनेश कुमार दिनकर के संबंध में विद्यालय प्रधान से पूछा है कि उनका भुगतान किस बैंक के खाता से पहली बार आरंभ हुआ उसकी विवरणी प्रस्तुत की जाए। इसके अलावा प्राधिकार के आदेश से नियुक्त रक्षा कुमारी और रमेश प्रसाद के विद्यालय में पठन पाठन तथा वेतन भुगतान पर भी रोक लगा दिया है। बता दें कि बहादुरपुर के भैरोपट्टी उर्दू प्राथमिक विद्यालय में भी एक दर्जन शिक्षक अवैध रूप से नियुक्त पाए गए थे। इनमें आधे दर्जन को गलत या सही प्राधिकार का आदेश भी प्राप्त था। लेकिन आधे दर्जन के पास कोई आदेश नहीं था। फिर भी वह नियुक्त हो गए और वेतन भी उठा रहे थे। इसमें प्रधानाध्यापक की पत्नी भी शामिल थी। कुशेश्वरस्थान के लक्षमीनिया प्राथमिक विद्यालय में भी एक शिक्षक मुकेश कुमार ठाकुर को चिन्हित किया गया था। जिनके पास कोई आदेश नही था। फिर भी वह शिक्षक बनकर वेतन उठा रहे थे। अपीलीय प्राधिकार की आड़ में तो अवैध रूप से डेढ़ दर्जन शिक्षक नियुक्त बताए जा रहे हैं। अलीनगर प्रखंड के हरियठ पंचायत में भी चार शिक्षक शिक्षिका आरक्षित पद पर नियुक्त होकर आज भी वेतन उठा रहे हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी विभा कुमारी ने ऐसे ही एक और बहेड़ी के हावीडीह उत्तरी पंचायत में फर्जी शिक्षक नियोजन और अवैध भुगतान का मामला पकड़ा है । इसकी सुनवाई 10 जून को निर्धारित की गई है। बताया जाता है कि विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में चार सौ ऐसे शिक्षक कागज पर नियुक्त है जिनके पास ना तो कोई आदेश है, ना नियोजन पत्र है। फिर भी उनकी अनुपस्थिति विवरणी विभिन्न विद्यालयों से जा रही है और उनका भुगतान भी किया जा रहा है। अपीलीय प्राधिकार के आदेश में घाल मेल कर के डेढ़ हजार शिक्षक विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापित होकर वेतन उठा रहे हैं।

दरभंगा मंडल कारा के बंदी की मौत पर बवाल, सड़क जाम, आगजनी यह भी पढ़ें
दशरथ पट्टी , बसतपुर , उघरा महापारा , दाइंग में भी है मामला
अपीलीय प्राधिकार के आदेश में हेरा फेरी कर के पंचायत सचिव और प्रधानाध्यापक के घालमेल से बहादुरपुर के दशरथ पट्टी , बसतपूर , उघरा माहपारा और बहेड़ी प्रखंड के दाईंग पंचायत में सैकड़ों शिक्षक आज भी वेतन उठा रहे हैं। बहादुरपुर के दिलावरपुर निवासी सुधांशु कुमार ने जिला पदाधिकारी को दिए ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि उक्त पंचायतों में सैकड़ों लोग फर्जी कागजात के आधार पर शिक्षक बनकर वेतन उठा रहे हैं। इसमें संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का भी योगदान है जो एक व्यक्ति के विद्यालय में योगदान के बदले लाखों रुपये वसूलते हैं। जिला पदाधिकारी ने इस मामले को जांच के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास भेज दिया है।

अन्य समाचार