अंचल कर्मियों और दलालों के कारनामे के खिलाफ मंत्री से कार्रवाई की मांग

संसू, जोकीहाट (अररिया):

जोकीहाट के विभिन्न हल्कों में राजस्व कर्मचारियों और उनके दलालों का तांडव बेरोकटोक जारी है। इस कारण जमीन मालिक परेशान हैं। सीओ अशोक कुमार की लापरवाही के कारण दलाली का अड्डा बना रहा अंचल कार्यालय। आजकल भूमि संबंधी दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ के रोज नई नई कहानियां सामने आ रही है। लेकिन विभागीय अधिकारी मौन साधे हुए हैं। अंचल कर्मियों और अधिकारियों के फर्जीवाड़े को लेकर सिसौना वार्ड नंबर 3 करबोला टोला के आशिक इलाही ने भूमि सुधार मंत्री बिहार सरकार को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। मंत्री को दिये आवेदन के अनुसार सिसौना मौजा की खाता नंबर 310, खेसरा 1375भूमि सुधार मंत्री को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

हल्का कर्मचारी, अंचल निरीक्षक व दलालों के सहयोग से जमाबंदी के छेड़छाड़ जारी है। मंत्री को दिए आवेदन में सोहिल व आशिक द्वारा आरोप लगाया गया है कि गलत ढंग से जमाबंदी खोलकर परेशान किया जा रहा है। आवेदन के अनुसार सिसौना मौजा के खाता नं.-310, खेसरा -1375, 360, 357, 366, 1367, 1371, 1372,1374 कुल रकवा 2.38 दो एकड़ अड़तीस डी. है जो 1993 से 48 डी. मोकदमा संख्या-217 / 92-93 द्वारा हासिल है
जिसमें सभी खेसरा जैसे 1374 में कुल रकवा 34 डिसमिल जमीन है परन्तु हल्का कर्मचारी द्वारा 44 डी0 का रसीद काट दिया है।
इसी तरह 1367 में मात्र 15 डी जमीन खतियान में है जिसमें 28 डी. जमीन का रसीद काट दिया। इसी प्रकार 366 में कुल जमीन 48 डिसलिल है लेकिन लगभक 50 डिसमिल का लगान रसीद काट दिया है।
1371में कुल जमीन खतियान अनुसार 45डी. है लेकिन 51 डिसमिल का रसीद काट दिया।
गौरतलब है कि इस मौजा में कीमती जमीन है। मोटी रकम के लोभ में राजस्व कर्मचारी के दलालों द्वारा यह खेल किया गया। सोहिल व आशि़क ने सीआई, हल्का कर्मचारियों इन के दलालों एवं अंचलाधिकारी ने मिलकर मोटा रकम लेकर गलत ढंग से रसीद काट देने का आरोप लगाया है। अभी और भी कई कारनामे और फर्जीवाड़े की कहानी सामने आना बाकी है।

अन्य समाचार