दवा लाने निकले साइकिल सवार की मोटरसाइकिल की टक्कर से मौत

-घटना बाद मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने किया एनएच 57 को जाम

संवाद सूत्र, प्रतापगंज (सुपौल) : एनएच 57 पर गढि़या गांव स्थित महादेव मंदिर के समीप शुक्रवार को मोटर साइकिल की चपेट में आने से जहां एक साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं मोटर साइकिल पर सवार दो युवक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी दो युवकों में से एक की स्थिति गंभीर होने की वजह से पीएचसी प्रतापगंज में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच को लगभग ढ़ाई घंटों तक जाम किए रखा। सूचना पर पहुंची प्रतापगंज पुलिस व प्रखंड प्रशासन के पदाधिकारी ने मुआवजा देने की प्रक्रिया को समझाकर शव को पोस्टमार्टम हेतु सुपौल भिजवाया।
सेल्फी व रील्स की सनक ले रही जान यह भी पढ़ें
गोविदपुर पंचायत के गढि़या गांव स्थित वार्ड नंबर 14 निवासी उमेश यादव (45) प्रतापगंज बाजार दवा लाने के लिए घर से निकले थे। इसी क्रम में जब वे मंदिर के समीप पहुंचे कि पीछे से तेज रफ्तार से आ रही मोटर साइकिल की टक्कर साइकिल से हो गई। इस घटना में साइकिल सवार उमेश की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि मोटर साइकिल सवार मधुबनी पंचायत के वार्ड नंबर तीन निवासी सोनू कुमार झा एवं अविनाश कुमार झा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सोनू झा को रेफर कर दिया गया है। इस बीच घटना की सूचना पर पहुंचे मृतक के स्वजनों के चीत्कार से घटनास्थल पर गमगीन माहौल बन गया। ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच को जाम कर दिया।

अन्य समाचार