किसान मजदूर महासंघ ने जलाया सांसद का पुतला, किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र, मानसी(खगड़िया): प्रिस्टीन मेगा फूड पार्क में मुर्गा फार्म खोले जाने के विरोध में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बैनर तेल जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। लोगों ने विरोध प्रदर्शन के साथ खगड़िया सांसद का पुतला भी जलाया। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के नेता व कार्यकर्ताओं का कहना था कि सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने प्रीस्टीन मेगा फूड पार्क में मुर्गा फार्म के उदघाटन करने की घोषणा की है जो गलत है। जिसका विरोध राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ करती है। इस अवसर पर मानसी लोहिया चौक पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा. कमल किशोर यादव के नेतृत्व में किसान व मजदूरों ने प्रदर्शन करते हुए सांसद का पुतला जलाया। इस मौके पर नुक्कड़ सभा भी की गई जिसकी अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रिस्टीन कंपनी मक्का आधारित उद्योग स्थापित करने को लेकर सरकारी जमीन और अनुदान की राशि का दुरुपयोग कर रही है। वर्षों बाद भी मेगा फूड पार्क आरंभ नहीं किया जा सका है। अब यहां मुर्गा फार्म खोल कर 15 सौ करोड़ अनुदान की राशि निकासी की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा पूर्व में तत्कालीन केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर को मेगा फूड पार्क के उद्घाटन के लिए बुलाया गया था। तब कार्य पूर्ण नहीं देख मंत्री ने उदघाटन करने से साफ इंकार कर दिया था। बिना उदघाटन किए वे वापस लौटी। तब कंपनी के अधिकारियों के साथ सांसद को भी मंत्री ने फटकारा था। मंत्री के फटकार के चार वर्ष बाद भी मेगा फूड पार्क आरंभ नहीं हुआ। अब मुर्गा फार्म खोलने की तैयारी की जा रही है। यह जिले के किसान व मजदूरों के साथ धोखा है। डा.कमल किशोर यादव ने कंपनी को फर्जी बताते हुए कहा कि कंपनी आम लोगों व सरकार के साथ भी धोखा कर रही है। सरकार इस पर कड़ी कार्रवाई करे वरना इसे लेकर आंदोलन उग्र किया जाएगा। वहीं अन्य वक्ताओं ने कहा कि मेगा फूड पार्क और मक्का आधारित उद्योग के नाम पर किसानों की उपजाऊ भूमि पर फूड पार्क का निर्माण हुआ है। इसका दुरुपयोग किसान कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस अवसर पर महेश यादव, पूर्व सरपंच रामदेव यादव, कामदेव यादव, दिलबर कुमार, अमृत कुमार, सुमन कुमार, पप्पू कुमार, मनीष कुमार, सोनू कुमार, पंसस गायत्री देवी, आदि मौजूद थे।


अन्य समाचार