शिक्षकों की उपस्थिति के लिए सहरसा माडल को अपनाएं मधेपुरा और सुपौल

संस, सहरसा: शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त गोरखनाथ की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेश्म में प्रमंडल स्तरीय शिक्षा विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई। आयुक्त ने जिलावार विभिन्न श्रेणी के विद्यालयों की संख्या उनमें कार्यरत नियमित/नियोजित शिक्षकों की स्थिति, छात्र-छात्राओं की संख्या के संदर्भ में संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारियों से जानकारी प्राप्त किया। विद्यालय के निरीक्षण के संदर्भ में समीक्षा के दौरान विद्यालय में ससमय शिक्षकों की उपस्थिति के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहरसा ने बताया गया कि विलंब से शिक्षकों का विद्यालय आगमन एवं उपस्थिति, समय से विद्यालय आरंभ नहीं होने के संबंध में शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिसके समाधान एवं विद्यालयों में शिक्षकों की ससमय उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए सहरसा जिलाधिकारी के पहल पर एवं निर्देश पर व्हाट्सएप के माध्यम से शिक्षकों की उपस्थिति की व्यवस्था की गई है। इसका अच्छा परिणाम प्राप्त हो रहा हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की उपस्थिति के साथ-साथ शैक्षणिक वातावरण एवं गुणवत्ता में भी सुधार हो सके इसके लिए भी प्रयास करें। आयुक्त ने शिक्षकों की उपस्थिति के लिए व्हाट्सएप के माध्यम से सहरसा माडल को सुपौल एवं मधेपुरा में भी लागू करने का निदेर्श संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकरियों को दिया।


उच्च विद्यालयों का निरीक्षण एवं व्यय की समीक्षा के संदर्भ में आयुक्त ने तीनों जिला के शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा को माह में एक-एक उच्च विद्यालयों का जांच एवं निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। जांच में अनियमितता पाए जाने पर जहां कारवाई की आवश्यकता होने पर सख्त कारवाई करने के लिए कहा गया। इस संदर्भ में जिलाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त को भी पत्र देने का निर्देश दिया गया। आयुक्त ने कहा कि उपलब्ध संसाधन का समुचित उपयोग कर किस प्रकार से शिक्षण व्यवस्था एवं शैक्षणिक वातावरण को बेहतर करने के लिए व्यवस्था सु²ढ़ किया जाय, इसके लिए कार्य करें।

अन्य समाचार