कार्यकर्ताओं के सुझाव से होगा कांग्रेस का संगठनात्मक चुनाव

संस, सहरसा: शनिवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी राकेश तिवारी की अध्यक्षता एवं जिलाध्यक्ष विद्यानंद मिश्र की उपस्थिति में संगठनात्मक चुनाव को लेकर बैठक हुई।

बैठक में उपस्थित प्रखंडों के अध्यक्ष, जिला के सभी पदाधिकारी एवं सभी प्रखंडों से आए कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दूसरे जिला से बनाये गए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारियों को उनके प्रखंडों का प्रभार तथा दिशा-निर्देश दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी पूरे देश में निष्पक्ष संगठन का चुनाव करवाना चाहते हैं। इसके आलोक में जिला में एक-एक कार्यकर्ता से बात कर उनका सुझाव एकत्रित किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं के सुझाव के बाद ही पांच से दस जून के अंदर प्रखंडों में सशक्त कमेटी का गठन किया जाएगा। उसके पश्चात जिला अध्यक्ष एवं जिला कमेटी के गठन की प्रक्रिया होगी। बैठक में प्रखंड अध्यक्षों ने अपने संबोधन में सशक्त एवं मजबूत कमेटी बनाने पर बल दिया। कई वक्ताओं ने सभी जाति एवं धर्म के लोगों का सामंजस्य बैठा कर कमेटी बनाने की बात कही तथा कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक ले जाने वालों को तरजीह देने की बात कही। बैठक को रामसागर पांडेय, डा. मोइजउद्दीन, मो. नईमुद्दीन, कुमार हीरा प्रभाकर, बद्री प्रसाद यादव, मुकेश कुमार झा, नजमुल होदा, जिला प्रवक्ता साबिर हुसैन, सुदीप कुमार सुमन, मजनू हैदर अली कैश, प्रो. इम्तियाज अंजुम, मनोज कुमार मिश्र, डा. फिरोज, मो. गफ्फार खां, चंद्रमोहन मिश्र, मनीष कुमार, चमकलाल यादव, मो. ग्यासुद्दीन खां, सत्यनारायण चौपाल, कुमोद कुमार सिंह, नरेशचंद्र अकेला, पंकज कुमार सिंह, प्रो. संजीव झा, प्रशांत यादव, सुरेंद्र नारायण सिंह, वीरेंद्र पासवान, तारिणी ऋषिदेव, रामशरण कुमार, सरफराज अहमद, बिनोद ठाकुर, एजाज अंजुम, अख्तर सिद्दीकी, अनिल कुमार मिस्त्री, आरजू खान, सुशील कुमार झा, छब्बू यादव, अब्दुल वासित आदि ने संबोधित किया।
शिक्षकों की उपस्थिति के लिए सहरसा माडल को अपनाएं मधेपुरा और सुपौल यह भी पढ़ें

अन्य समाचार