मोदी के कार्यकाल में किसानों के हित में हुए व्यापक कार्य



मोतिहारी । राज्य के गन्ना उद्योग सह विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा है कि आजादी के बाद पहली बार पीएम नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में किसानों के हितों में व्यापक कार्य हुए हैं। यहां तक कि चंपारण में भी केंद्र की कई योजनाएं धरातल पर उतारी गई। वे शनिवार को भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह सहनी के नेतृत्व में निकली धन्यवाद पदयात्रा और चरखा पार्क में आभार सभा को संबोधित कर रहे थे। पदयात्रा चांदमारी चौक स्थित जेपी प्रतिमा स्थल से निकल कर चरखा पार्क पहुंची, जहां प्रधानमंत्री आभार सभा का आयोजन किया गया। मंत्री ने कहा कि पहाड़पुर प्रखंड के परसौनी कृषि फार्म को कृषि विज्ञान केंद्र बनाकर पिपराकोठी के समतुल्य विकसित करने की योजना प्रारंभ हुई। मेहसी प्रखंड के महमदा में बागबानी की हाईटेक नर्सरी की स्थापना हुई, उससे किसान उत्पादक संगठन से क्षेत्र के सभी प्रखंडों से जुड़े 15 हजार किसान लाभान्वित हो रहे हैं। क्षेत्र के सभी कृषि फर्मों में किसान भवन एवं अधिकतर ग्रामीण हाटों में बिक्री केंद्रों की स्थापना के साथ चकिया में भव्य किसान भवन का निर्माण किया गया। श्री कुमार ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मोतिहारी के 5 लाख किसानों के खातों में प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये हस्तांतरित किए जा रहे हैं। पांच लाख एक हजार 402 किसानों के खाते में प्रतिवर्ष तीन अरब 84 लाख 12 हजार रुपये आ रहे हैं। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने कहा कि महात्मा गांधी समेकित कृषि शोध संस्थान, मोतिहारी की स्थापना की गई। साथ ही कृषि विज्ञान केन्द्र, पिपराकोठी में समेकित मधुमक्खी पालन विकास केंद्र के साथ नारियल पौधशाला की स्थापना हुई। श्री अस्थाना ने कहा कि हाईटेक बांस नर्सरी, ट्रीटमेंट प्लांट एवं कॉमन फैसिलिटेशन सेंटर, गुड़ प्रोसेसिग केन्द्र, फूड प्रोसेसिग यूनिट,बीज प्रोसेसिग यूनिट, मिट्टी जांच केंद्र एवं मशरूम उत्पादन लैब की स्थापना की गई। उक्त अवसर पर वरीय उपाध्यक्ष बसंत मिश्रा, जिला महामंत्री डॉ. लालबाबू प्रसाद, राजन मिश्रा, मनोज पासवान, मो. कलाम, ईश्वरचंद्र सिंह, नागेंद्र मिश्रा, ओमप्रकाश सिंह, सुनील शर्मा, राघवेन्द्र कुमार सिंह, यशवंत राज, कुंदन शुक्ला, मैनेजर सिंह, मदन मोहन सिंह, वीरेंद्र कुशवाहा, राम नरेश प्रसाद, राजकिशोर कुशवाहा, जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद आदि मौजूद थे।

अन्य समाचार