मामूली विवाद को लेकर सैफगंज के उपसरपंच को मारपीट कर किया घायल, थाना में आवेदन



संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया): प्रखंड के सैफगंज पंचायत में शनिवार को मामूली सी बात को लेकर सैफगंज वार्ड संख्या 06 निवासी पंचायत के उप सरपंच अजय ठाकुर के ऊपर जानलेवा हमला कर मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। घटित घटना के बाद गंभीर रूप से घायल उप सरपंच को उनके स्वजनों व स्थानीय लोगो ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा. अली अकबर अंसारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया गया। गंभीर रूप से घायल पीड़ित उप सरपंच ने अस्पताल में उपचार कराने के उपरांत स्थानीय थाना पहुंच कर लिखित आवेदन दे कर पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने का गुहार लगाया है। घायल उप सरपंच अजय कुमार ठाकुर ने थाना में दिये गये आवेदन में कहा है कि शनिवार को सरपंच रामानंद पासवान, न्याय मित्र राजीव यादव सहित अन्य गांव में ही पंचायत कर लौट रहे थे कि मधुसूदन साह के घर के पास उनका दस वर्षीय पुत्र प्रिस राज ठाकुर मोबाईल देख रहा था।इसी क्रम में रौशन कुमार भी आ रहा उनके पुत्र का पैर गलती से लग गया जिस पर उसने उनके पुत्र को मारपीट कर दिया। उप सरपंच ने आवेदन में आगे कहा है कि इसी बात को पूछने पर रौशन कुमार साह,सागर कुमार साह दोनो पिता शैलेन्द्र साह वार्ड संख्या 04 सैफगंज निवासी व जितेंद साह पिता सीताराम साह,रूपेश कुमार पिता विदेश्वरी साह सैफगंज निवासी सहित अन्य ने उनके ऊपर जान लेवा हमला कर मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। इस क्रम में गला में पहना दस ग्राम का सोना का चेन व पॉकेट से 07 हजार रूपगा नगद भी छीन लेने का आरोप लगाया है। उप सरपंच अजय कुमार ठाकुर के द्वारा लिखित आवेदन दिए जाने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

अन्य समाचार