विद्युत चोरी की छापेमारी करने गए जेई के साथ की बदसलूकी

संसू, सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) : विद्युत चोरी की सूचना मिलने पर छापेमारी को पहुंचे कनीय अभियंता से उपभोक्ताओं ने बदसलूकी की। इस मामले को लेकर पीड़ित अभियंता ने पुलिस के पास शिकायत की है।

अवर विद्युत प्रमंडल आपूर्ति शाखा सिमरी बख्तियारपुर में कार्यरत कनीय अभियंता बृजेश कुमार अपनी टीम के साथ बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर बाजार स्थित विद्युत उपभोक्ता सेवानिवृत्त शिक्षक शब्बीर आलम के घर छापेमारी करने पहुंचे। यहां उपभोक्ता और उनके दो पुत्रों ने अभियंता के साथ बदसलूकी की। इस संबंध में जेई ने बताया कि उपभोक्ता द्वारा बिजली बायपास कर चोरी की जाने की शिकायत मिली है। कनीय विद्युत अभियंता रवि रंजन पासवान, विवेक कुमार, अरिनंदम, मानव बल कपिल यादव के साथ दिन के दो बजे पहाड़पुर बाजार पहुंचे। मीटर में जांच करने पर पाया कि 7309 किलोवाट था। इनका विपत्तिकरण 28 मई को किया गया था। छह दिन बाद भी मीटर में एक भी यूनिट की बढ़ोतरी नहीं हुई थी जिसके बाद शंका होने पर जांच दल ने उपभोक्ता से पोल से घर तक के सर्विस वायर के जांच का अनुरोध किया। साथ ही घर में लगे उपकरण की जांच का अनुरोध किया, लेकिन उपभोक्ता ने जांच करने नहीं दिया। पोल से मीटर में आ रहे सर्विस वायर को खुलवाने के बावजूद विद्युत उपकरण चालू रहा। इसके बाद मीटर उखाड़ तार काटने की प्रक्रिया के उपरांत उपभोक्ता एवं उसके पुत्र कमरुल होदा और शमशुल होदा ने मिलकर बदसलूकी शुरू कर दी। इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
हाईवा की ठोकर से युवक की गई जान, सड़क जाम यह भी पढ़ें

अन्य समाचार