गांव-गांव, टोले-टोले में हरित आवरण बढ़ाने का लिया गया संकल्प

जागरण टीम, खगड़िया : विश्व पर्यावरण दिवस पर गोगरी स्थित उद्यान विभाग की नर्सरी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर एसडीओ अमन कुमार सुमन ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए पौधारोपण अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्रों के समान है। एसडीओ ने वृक्षों की अंधाधुंध कटाई पर चिता व्यक्त की। उन्होंने सभी से साल में कम से कम एक पौधे लगाने का आह्वान किया। इस मौके पर डीसीएलआर चंद्र किशोर सिंह, बीडीओ राजाराम पंडित, कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार ने भी अपने विचारों को सामने रखा। कम से कम पांच पौधे अवश्य लगाएं: उषा कुमारी


विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रविवार को प्रखंड क्षेत्र में जगह-जगह पौधरोपण किया गया। लोगों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर बीडीओ उषा कुमारी ने प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आइटी भवन के समक्ष पौधरोपण किया। उन्होंने आम व गुलमोहर के पौधे लगाए। बीडीओ ने कहा कि पौधरोपण से ही पर्यावरण संरक्षित हो सकेगा। उन्होंने कहा कि सरकार भी इसके प्रति संकल्पित है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को कम से कम पांच पौधे लगाना चाहिए। इस मौके पर
स्वच्छता कर्मी उत्तम कुमार, शिक्षक नंदकिशोर कुमार, शशिभूषण कुमार आदि मौजूद थे। चौथम सीएचसी में भी पौधरोपण किया गया। पेड़ पौधे के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है: डा. जेपी सिंह
परबत्ता प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ अखिलेश कुमार समेत अन्य ने पौधारोपण किया। बीडीओ ने कहा कि आप जो पौधे लगाते हैं उसकी देखभाल भी करें। पाटलिपुत्र सेंट्रल स्कूल परबत्ता में प्राचार्य जूली सिंह के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। इस मौके पर डा. जेपी सिंह ने कहा कि ग्रीन परिसर, क्लीन परिसर उनका ध्येय है। पेड़-पौधे के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। प्रखंड प्रमुख रीता कुमारी ने कोलवारा पंचायत में पौधारोपण किया। तेमथा करारी पंचायत में मुखिया राजीव चौधरी, खीराडीह में मुखिया राहुल कुमार ने पौधारोपण किया। परबत्ता सीएचसी परिसर में प्रभारी डा. राजीव रंजन के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। इस मौके पर डा. विनय कुमार, प्रभारी बीएचएम दीपक कुमार आदि मौजूद थे। बेलदौर के हनुमाननगर में लगाए गए पौधे
विश्व पर्यावरण दिवस पर बेलदौर समेत प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवियों द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। बीडीओ सुनील कुमार, सीओ सुबोध कुमार ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया। ज्ञान भारती शिक्षा निकेतन हनुमान नगर में डायरेक्टर ऋषभ कुमार व संस्थान के विद्यार्थियों ने पौधारोपण किया। परिसर में एक सौ से अधिक पौधे लगाए गए। क्षेत्र के 135 मतदान केंद्रों पर भी पौधारोपण किया गया। महेशखूंट में गायत्री परिवार की ओर से किया गया पौधारोपण
श्री नारायण नर्सिंग होम महेशखूंट के परिसर में गायत्री परिवार के युवा प्रकोष्ठ की ओर से डा. विजेंद्र कुमार विद्यार्थी के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। डा. विद्यार्थी ने कहा कि युवा प्रकोष्ठ के बैनर तले प्रत्येक माह की पांच तारीख को पौधारोपण किया जाता है। आज इसका 84वां महीना है। यह कार्यक्रम अनवरत जारी रहेगा। ताकि पर्यावरण की मजबूती, जीव जंतु की रक्षा का मंत्र सदैव आगे बढ़ता रहे। इस मौके पर गायत्री परिवार के नीरज, दीपक, राजीव, नवल, अभिषेक आदि मौजूद थे।

अन्य समाचार