कन्या विवाह अनुदान के लिए आए 36 हजार आवेदन

जहानाबाद : सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत लाभुकों को अनुदान राशि देने का प्रविधान लागू किया गया है। जिले में 2012 से अब तक कुल 36 हजार 237 लाभार्थी अनुदान के लिए आवेदन दिए हैं। लेकिन उसमें मात्र आठ हजार लाभुकों को ही इसका लाभ मिल सका है। शेष आवेदन या तो प्रखंड स्तर पर लंबित है या कागजात अपूर्ण है। इस योजना से लाभ लेने के लिए आवेदक को निबंधन कार्यालय से शादी का निबंधन कराना जरूरी है। बगैर निबंधन प्रमाण पत्र के योजना का लाभ नहीं मिल सकता है। निबंधित लाभुक को पांच हजार रुपये अनुदान की राशि उनके खाते में भेजी जाती है। सबसे अधिक मखदुपमुर में 8370 एवं सबसे कम मोदनगंज प्रखंड से आवेदन पड़े हैं। हालांकि मखदुमपुर में जिले का सबसे बड़ा प्रखंड भी है। योजना के नोडल पदाधिकारी आलोक कुमार गौतम ने बताया कि कागज अपूर्ण रहने के कारण अधिकांश लाभुक का कार्य आगे नहीं बढ़ रहा है। जिस लाभुक का कागजात पूर्ण भी है तो उनके खाते में पैसा नहीं जा पा रहा है। जिले के 616 लाभुकों के खाते में पैसा भेजने के बाद लौट गया है। उन्होंने लाभुकों से अपील करते हुए कहा कि आवेदक अपना कागजात पूर्ण करा योजना का लाभ उठाएं। उन्होंने बीडीओ से लंबित आवेदन को अतिशीघ्र सही कराकर भेजने का निर्देश दिया है। कुल आवेदक-36237


आरटीपीएस से रद-3279
योजना से लाभान्वितों की संख्या-7392
बैंक से रिटर्न होने वाले की संख्या-616 किस प्रखंड में कितने हैं लाभुक व कितने को मिला पैसा
प्रखंड लाभुक लाभान्वित बैंक से रिटर्न
घोसी- 4358 1061 76
हुलासगंज-4275 1156 48
जहानाबाद-6253 833 52
काको- 5412 1255 120
मखदुमपुर-8370 1711 147
मोदनगंज- 2544 302 20
रतनी फरीदपुर-5025 1074 153

अन्य समाचार