चानन सीएचसी में अब प्रतिदिन होगा नियमित और कोरोना टीकाकरण

संवाद सहयोगी, लखीसराय : लखीसराय सदर पीएचसी अंतर्गत संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चानन में अब प्रतिदिन नियमित टीकाकरण के साथ -साथ कोरोना टीकाकरण की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी। ताकि दोनों टीके के योग्य लाभार्थी सुविधाजनक तरीके से टीकाकरण करा सके और टीका लेने के लिए लोगों को दूसरे अस्पताल नहीं जाना पड़े। सोमवार को सीएचसी चानन में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सह एसीएमओ डा. अशोक कुमार भारती, लखीसराय सदर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. रौशेक कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक निशांत राज, आरआइ नोडल डा. विजेंद्र कुमार, यूनिसेफ के एसएमसी नैय्यर उल आजम समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की मौजूदगी में टीकाकरण का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर कई लोगों ने कोरोना से बचाव का वैक्सीन का डोज लिया। ----


सुविधाजनक तरीके से लाभार्थी करा सकेंगे टीकाकरण
डीआइओ सह एसीएमओ डा. अशोक कुमार भारती ने बताया की जिले के सुदूर वर्ती चानन सीएचसी में पहली बार प्रतिदिन नियमित और कोरोना टीकाकरण की सुविधा बहाल कर दी गई है। इससे न सिर्फ योग्य लाभार्थी सुविधाजनक तरीके से टीकाकरण करा सकेंगे। बल्कि अब सुदूर वर्ती इलाके के लोगों को टीकाकरण के लिए परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। इस सुविधा से टीकाकरण की रफ्तार को भी गति मिलेगी। ---
घर-घर दस्तक वैक्सीनेशन अभियान के तहत भी दी जा रही वैक्सीन
लखीसराय सदर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. रौशेक कुमार ने बताया की लोगों को टीकाकरण कराने में किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो, इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है। ताकि सभी लोग सुविधाजनक तरीके से वैक्सीनेशन करा सके। उन्होंने बताया की लोगों की सुविधा को देखते हुए चानन सीएचसी अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर दस्तक वैक्सीनेशन अभियान के तहत घर-घर जाकर भी योग्य लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा रहा है। साथ ही नियमित टीकाकरण के लिए लाभार्थियों को जागरूक कर टीकाकृत किया जा रहा है।

अन्य समाचार