महिला को कब्जे में कर लाखों की संपत्ति की चोरी

संवाद सूत्र, किशनपुर (सुपौल) : थाना क्षेत्र अंतर्गत मौजहा पंचायत के बेला गांव के वार्ड नंबर 03 में रविवार की रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों की संपत्ति चोरी कर ली। गृहस्वामी हरेराम यादव ने बताया कि पड़ोस में शादी थी जिसमें हमलोग बारात के स्वागत-सत्कार में लगे हुए थे। इसी बीच चोर घर में घुस गया। चोर जैसे ही घर घुसा तो उनकी पत्नी की नींद खुल गई। जबतक वे हल्ला करती एक चोर ने हथियार सटा दिया जिससे वह चुप हो गई। इस दौरान चोरों ने घर में घुसकर घर में रखा बक्सा व ट्रंक लेकर भाग गया। बताया कि बक्से में रखा आठ आना सोना जिसकी कीमत 28500, सोने का चेन जिसकी कीमत 58 हजार रुपये, चांदी के दो टकछर जिसकी कीमत 14400 और 85000 रुपये नगद चोरी कर ली। बक्सा व ट्रंक को घर से कुछ दूरी पर फेंक दिया गया। जब हो हल्ला हुआ तो बरात में ही शामिल एक चार चक्का वाहन और तीन मोटर साइकिल जिसपर तीन-तीन व्यक्ति सवार थे भाग गए। बारात पक्ष के लोग भी उनलोगों को रोकना चाहा लेकिन वे नहीं रुके। मौके पर मौजूद मौजहा पंचायत के मुखिया अमर कुमार चौधरी, सरपंच लक्ष्मण यादव, ग्रामीण रामकुमार यादव, प्रकाश यादव, रामदेव यादव, महेश यादव, विजय यादव, सुधीर यादव आदि लोगों ने बताया कि बाराती में आए हुए व्यक्ति के द्वारा ही घटना को अंजाम देने की बात चर्चा में आ रही है। जिसके कारण यहां के स्थानीय ग्रामीण बरात में आए हुए अन्य व्यक्ति को घेर लिया। जैसे ही हमलोगों को इस घटना की जानकारी मिली घटना स्थल पर पहुंच कर रुके हुए सभी बरात को घर भेजवा रहे हैं। इसमें जो दोषी हैं उसकी पहचान कर ली गई है। उसके विरुद्ध थाने में आवेदन दिया जा रहा है। इस बाबत थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन प्राप्त होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।


अन्य समाचार