एक नजर

15 लीटर शराब किया बरामद, कारोबारी फरार

संवाद सूत्र, बलुआ बाजार: बलुआ थाना क्षेत्र में रविवार की रात शराब को लेकर विभिन्न जगहों पर सघन छापेमारी की गई। जिस छापेमारी के दौरान बलुआ पुलिस ने थाना क्षेत्र के विशनपुर घनश्याम से 15 लीटर देशी चुलाई शराब को बरामद कर लिया। वहीं इस क्रम में पुलिस को देख कारोबारी भागने में सफल रहा। जानकारी देते हुए बलुआ थानाध्यक्ष मनोज प्रसाद सिंह ने बताया कि बीती रात शराब धंधे से जुड़े लोगों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। जहां पुलिस बल के साथ विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गई। इसी छापेमारी के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि विशनपुर घनश्याम निवासी सुरेश उरांव अपने पत्नी कोकिला देवी के साथ मिलकर शराब का धंधा करता है। जिसके आधार पर उसके घर पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई। जिस क्रम में उसके घर से 15 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद की गई। लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर दोनो कारोबारी भागने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि उक्त कारोबारी के विरुद्ध केस दर्जकर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
महिला को कब्जे में कर लाखों की संपत्ति की चोरी यह भी पढ़ें
--------------------------------------------------
पौधारोपण कर दिया संदेश संसू,सरायगढ़: सरायगढ भपटियाही प्रखंड अंतर्गत सरायगढ़ पंचायत के वार्ड नंबर 14 में सरायगढ़ मध्य विद्यालय की शिक्षिका बबीता कुमारी ने पौधारोपण कर समाज में पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता का संदेश दिया। कहा कि पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन के प्रति लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है साथ ही पर्यावरण दिवस ,पृथ्वी दिवस ,शादी सालगिरह बच्चों के जन्मदिन अथवा कोई भी शुभ अवसर पर जरूर पौधा लगाकर जल जीवन हरियाली अभियान को सफल बनावें। गौरतलब है कि बबीता कुमारी 20 वर्षों से शादी सालगिरह बच्चों के जन्मदिन, पृथ्वी दिवस, पर्यावरण दिवस अथवा कोई भी शुभ अवसर पर पौधारोपण करती आ रही है साथ ही लोगों को भी प्रेरित कर रही है।

अन्य समाचार