48 घंटे बाद भी पुलिस नहीं कर पाई डकैती का पर्दाफाश



संवाद सूत्र, पिपरा (सुपौल) : पिपरा वार्ड नंबर 11 में हुई डकैती की घटना के 48 घंटा बीतने के बाद भी कांड का पर्दाफाश नहीं हुआ है। इससे स्वजनों में पुलिस के प्रति मायूसी देखी जा रही है। पुलिस सीसी टीवी फुटेज के उपलब्ध होने के बाद भी अपराधियों तक नहीं पहुंच पाई है जिससे आम लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है। हालांकि फुटेज में अपराधियों के चेहरे ढंके नजर आ रहे हैं। पुलिस फुटेज खंगाल रही है और तत्काल इस संबंध में कुछ भी बताने से बच रही है।
मालूम हो कि पिपरा सुपौल रोड स्थित वार्ड नंबर 11 में ई. संजीव कुमार के घर में शनिवार की रात लगभग 1:00 बजे 10-12 की संख्या में अपराधियों ने चारदीवारी पर सीढी लगाकर भीतर प्रवेश किया और पीछे का दरवाजा खटखटाया। आवाज सुनकर गृहस्वामी के द्वारा फाटक खोल दिया गया। इस क्रम में गृहस्वामी एवं अपराधियों के बीच हाथापाई भी हुई लेकिन अपराधियों ने लोहे के राड से सिर पर प्रहार कर पति-पत्नी को जख्मी कर दिया तथा घर में रखे डेढ़ लाख नगदी सहित लाखों के जेवरात लूट लिए। घटना की जानकारी बाद घटनास्थल पर डीएसपी इंद्र प्रकाश पहुंचे और मामले की तहकीकात की। जांच हेतु डाग स्क्वायड की टीम भी आई लेकिन पुलिस अपराधियों तक पहुंचने में 48 घंटा बीत जाने के बाद भी सफल नहीं हुई है। इधर लोगों का कहना है पुलिस को घटना के तुरंत बाद जानकारी देने का प्रयास दूरभाष पर किया गया लेकिन पुलिस द्वारा फोन नहीं उठाया गया। यदि समय पर फोन उठा लिया गया होता तो अपराधी भाग नहीं पाते, संभव था कि अपराधियों को दबोच लिया जाता।
महिला को कब्जे में कर लाखों की संपत्ति की चोरी यह भी पढ़ें

अन्य समाचार