तत्काल टिकट में सिमुलतला स्टेशन पर लेन-देन की शिकायत

संवाद सूत्र, सिमुलतला(जमुई)। आसनसोल रेल मंडल के सिमुलतला रेलवे स्टेशन पर तत्काल टिकट के लिए यात्रियों को नजराना चुकाना पड़ता है। साथ ही सुरक्षाकर्मियां का अभद्र व्यवहार भी झेलना पड़ता है। तत्काल टिकट में पैसे की लेन देन की शिकायत कई बार की गई है। बावजूद कोई ठोस उपाय नहीं निकल पाया है। सोमवार को टिकट लेने आए दो लोगों ने शिकायत की है। एक आवेदन जिले के चकाई प्रखंड के कोरिया गांव निवासी राजू कुमार साह का है। राजू कहते हैं सोमवार तड़के दो बजे से ही तत्काल टिकट के लिए लाइन में खड़ा था। लघुशंका करने गया तो उसका नंबर दो कर दिया गया और जब टिकट लेने की बारी आई तो उसका नंबर तीन हो गया। विरोध किया लेकिन किसी ने मेरी बात नहीं सुनी। मुझे शंका है कि पैसे की लेन देन कर मेरे आवेदन को पीछे कर दिया गया। राजू को मुंबई जाने का टिकट नहीं बना। दूसरा आवेदन सिमुलतला थाना क्षेत्र के मझियाकुरा गांव निवासी अजय कुमार का हैं। अजय ने बताया की बीते पांच जून को उसके दादा आरक्षित टिकट के लिए काउंटर में आए थे। टिकट कंफर्म नहीं मिला। वेटिग टिकट लेकर वह घर चले गए। मैंने जब टिकट वेटिग देखा तो दूसरे दिन सोमवार को टिकट वापस करने पहुंचा। टिकट काउंटर पर जाने के दौरान सादे ड्रेस में अवर निरीक्षक जिसकी पहचान मुझे बाद में हुई को मैंने बताने का प्रयास किया कि आईआरसीटीसी की साइट पर डेढ़ सौ के आसपास वेटिग दिखा रहा है। मैं टिकट वापस करूंगा। उन्होंने मेरे साथ अभद्र व्यवहार करते हुए धक्के देकर हटा दिया। अजय का कहना है कि अगर मेरे आवेदन पर विचार नहीं हुआ तो मैं रेलमंत्री को मामले की जानकारी देकर न्याय की गुहार लगाऊंगा। इस संदर्भ स्थानीय प्रबुद्ध लोगों ने दुख व्यक्त करते हुए कहा इस प्रकार की घटना से सिमुलतला की छवि धूमिल होती हैं। लोगों ने वरीय अधिकारियों से मामले की जानकारी कर दोषी लोगों पर करवाई की मांग की। स्टेशन प्रबंधक शंकर शैलेश ने आवेदन मिलने की पुष्टि की। आरपीएफ निरीक्षक जसीडीह समीरन चौधरी ने कहा लाइन लगवाना आरपीएफ का काम नहीं है। धक्का-मुक्की के संबंध में जांच करते हैं।


अन्य समाचार