24 घंटे में जननी और बाल सुरक्षा योजना का मिले लाभ

जासं, सहरसा: स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक मंगलवार को विकास भवन के सभागार में हुई। जिसमें गर्भवतियों की प्रसव पूर्व जांच शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है जबकि जननी एवं बाल सुरक्षा योजना का लाभ 24 घंटे के अंदर देने पर जोर दिया गया है।

जिलाधिकारी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सीएस ने बताया कि गर्भवती माताओं में 77 प्रतिशत माताओं का अब तक प्रसव पूर्व जांच आरंभ किया जा चुका है। डीएम ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान सभी प्रखंडों में प्रत्येक माह के नौ एवं 21वीं तिथि को बड़े अभियान के तौर आयोजित करने का निर्देश दिया। अपेक्षा से कम संस्थागत प्रसव क्रिया संपादित करने वाले प्रखंडों को अपेक्षित सुधार करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि आशा एवं एएनएम के माध्यम से लोगों को उत्पेरित कर परिवार कल्याण आपरेशन करने की बात कही।

----
ओपीडी उपस्थिति पर रही डीएम की नजर :
जिलाधिकारी के द्वारा ओपीडी में कार्यरत चिकित्सकों की उपस्थिति एवं उनके द्वारा प्रतिदिन देखे जा रहे मरीजों की संख्या पर असंतोष जताया। उन्होंने कहा कि इसमें अपेक्षित सुधार लाना बहुत जरूरी है। यही बात उन्होंने जिले में कार्यरत दंत चिकित्सकों के लिए भी कही।
---
पूर्ण प्रतिरक्षण पर जिला पदाधिकारी का रहा जोर
जिलाधिकारी ने बच्चों के पूर्ण टीकाकरण पर बल देने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिले की वर्तमान उपलब्धि मात्र 69.57 प्रतिशत की है जो राज्य स्तर से कम की है। डीएम ने प्रखंडवार उपलब्धि पर असंतोष व्यक्त करते बच्चों का नियमित टीकाकरण करने की बात कही। आगामी 19 जून से आयोजित होने वाले पल्स पोलियो अभियान की सफलता पर भी चर्चा की गई। बैठक में उपविकास आयुक्त साहिला, सिविल सर्जन डा. किशोर कुमार मधुप, डा. कुमार विवेकानंद, डा. रविन्द्र कुमार, डा. एसपी विश्वास, अस्पताल प्रबंधक अमित कुमार चंचल, डीपीएम विनय रंजन, राहुल किशोर, कंचन कुमारी, रोहित रैना आदि मौजूद थे।

अन्य समाचार