रंगदारी नहीं देने पर होटल संचालक को किया घायल

संवाद सूत्र, राघोपुर (सुपौल) : राघोपुर थाना से महज कुछ दूरी पर नगर पंचायत सिमराही के बीच बाजार स्थित आवासीय होटल वीणा पर सोमवार रात्रि करीब एक बजे पांच की संख्या में अपराधियों ने होटल मालिक पर हमला किया। होटल का मेन गेट तोड़कर अंदर आए अपराधियों ने पहले होटल मालिक श्रवण चौधरी से रंगदारी की मांग की, नहीं देने पर हथियार से जानलेवा हमला किया। शोरगुल को सुनकर होटल मालिक श्रवण के छोटे भाई कुंदन जायसवाल और होटल कर्मचारी ओमप्रकाश झा निचले तल पर आए और अपराधियों से अपने भाई का बचाव करना शुरू किया, लेकिन तब तक वे अपराधियों के हमले में लहूलुहान हो चुके थे। इस दौरान उन्होंने एक अपराधी को दबोच लिया। घटना के एक घंटे के बाद राघोपुर थाना की पुलिस होटल पहुंची जहां से दबोचे गए अपराधी को हिरासत में लिया गया और होटल मालिक को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल ले जाया गया। होटल मालिक के पिता रमेश चौधरी ने बताया कि डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने की सलाह दी है। पीड़ित के छोटे भाई ने बताया कि रात्रि करीब एक बजे पांच की संख्या में अपराधियों ने होटल पर हमला किया जिसमें कि एक अपराधी पकड़ा गया और चार फरार हो गया। घटना के बारे में राघोपुर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी ने बताया कि कुंदन जायसवाल के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और पकड़े गए अपराधी सिमराही वार्ड नंबर 04 निवासी प्रकाश मुखिया से अन्य अपराधियों की जानकारी ली जा रही है। थानाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही सभी अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। दूसरी ओर इस घटना से सिमराही नगर पंचायत के व्यापारी दहशत में हैं। मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे सिमराही के सैकड़ों व्यापारियों की जमघट होटल वीणा में लगी हुई थी जिसमें कि सभी व्यापारियों प्रशासन के ढीले रवैये से आक्रोशित थे। व्यापार संघ अध्यक्ष ललित कुमार जायसवाल ने बताया कि पुलिस प्रशासन से इस घटना के संबंध में बातचीत की गई है। अगर संलिप्त अपराधी जल्द नहीं पकड़े जाएंगे तो बाजार के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान को बंद कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। घटनास्थल पर राघोपुर पूर्व उपप्रमुख सतीश कुमार, पूर्व मुखिया बैजनाथ प्रसाद भगत, राधेश्याम भगत, नूर आलम, शानू जायसवाल, जीवनदीप लड्डू, सुरेश कुमार सिंह, लीलानंद चौधरी, अनिल चौधरी, चिटू पंसारी, दिलीप पूर्वे सहित कई लोगों ने पीड़ित के भाई परिवार के साथ राघोपुर थाना जाकर थानाध्यक्ष से फरार अपराधियों को जल्द पकड़ने का अनुरोध किया।


अन्य समाचार