राम मनोहर लोहिया उच्च विद्यालय का भवन जर्जर, छात्रों हो रही परेशानी

संवाद सूत्र, बरियारपु(मुंगेर) : प्रखंड के महदेवा में स्थित राम मनोहर लोहिया उच्च विद्यालय का भवन जर्जर रहने के कारण छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विद्यालय में चहारदीवारी नहीं होने के कारण विद्यालय के आसपास के जमीन का अतिक्रमण स्थानीय लोगों ने कर लिया है, जिस कारण विद्यालय का विकास भी बाधित हो रहा है।बताते चलें कि इस विद्यालय में नवम व दशम वर्ग के लगभग 500 विद्यार्थी नामांकित हैं। विद्यालय भवन के कमरे व् बरामदा पूरी तरह से जर्जर हो गए हैं ।कई जगह से छत व दीवाल का प्लास्टर गिरना शुरू हो गया है ।बरसात के दिनों में छत से पानी टपकता है। कमरे की कमी के कारण विद्यार्थियों को बैठने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। पूर्व में छात्रों को कंप्यूटर की शिक्षा देने के लिए सरकार की ओर से विद्यालय में कंप्यूटर भी दिया गया था, लेकिन कंप्यूटर शिक्षक का पद समाप्त कर दिए जाने के कारण विद्यार्थियों को इसका लाभ नहीं मिल पाता है। छात्रों का कहना है कि यह विद्यालय प्रखंड मुख्यालय में स्थित है, लेकिन सुविधा का इसमें घोर अभाव है ।छात्र विकास कुमार ने कहा कि सरकार को विद्यालय को अतिक्रमण मुक्त का चहारदीवारी का निर्माण कराना चाहिए। विद्यालय भवन की मरम्मत के बदले नया भवन बनाना चाहिए, जिससे कि विद्यार्थियों को अध्ययन कार्य में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो। छात्र रूपेश कुमार ने कहा कि कमरे की कमी के कारण व जर्जर भवन होने के कारण हम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।अगर सरकार भवन की मरम्मत करा दे तो हम लोगों को परेशानी से छुटकारा मिल सकता है। इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ने बताया कि विद्यालय की स्थिति व अतिक्रमण के बारे में वरीय पदाधिकारियों को लिखा गया है।


अन्य समाचार