जब्त ट्रैक्टर से बैट्री सहित अन्य सामान की हुई चोरी, पुलिस ने दी नई बैट्री

संवाद सूत्र, राघोपुर (सुपौल) : जिस पुलिस पर आम लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है, उसी पुलिस को अपने ही थाने के विभिन्न मामले में जब्त वाहनों की सुरक्षा व्यवस्था संभल नहीं पा रही है। मामला राघोपुर थाने की है जहां बीते दिन बालू के अवैध खनन के मामले में सात ट्रैक्टर को जब्त किया गया था। जब्त वाहन से बैट्री, जेक, रिच सहित अन्य पार्ट की चोरी हो गई। इन बातों की जानकारी तब हुई जब वाहन मालिक न्यायालय प्रक्रिया पूरी कर वाहन का रिलीजिग आर्डर लेकर गाड़ी लेने थाना आए।

जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र की फिगलास पंचायत के मुखिया प्रकाश यादव के भाई प्रभास कुमार यादव की ट्रैक्टर बीआर 50जी-5293 को बालू खनन मामले में जब्त कर थाना कांड संख्या 79/2022 दर्ज किया गया था। गाड़ी मालिक ने न्यायिक प्रक्रिया पूरी कर गाड़ी मुक्ति पेपर के साथ गाड़ी के अन्य कागजात थाना में जमा किया। इस संदर्भ में गाड़ी मालिक ने कहा कि थाना में कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद थाना मैनेजर के साथ गाड़ी निकालने गए तो देखा कि गाड़ी का बैट्री बाक्स एवं टूल बाक्स टूटा पड़ा है और गाड़ी की बैट्री, जेक सहित टूल बाक्स में रखे 18 रिच गायब हैं। मामले को लेकर वाहन मालिक थानाध्यक्ष के पास पहुंचे। गाड़ी मालिक ने बताया कि थानाध्यक्ष ने सामान खोजवाने की बात कहकर अगले दिन आने कहा। गाड़ी मालिक अगले दिन शुक्रवार को थाना आए। इस दिन थानाध्यक्ष बदले-बदले से नजर आए और सामान देने के बदले वे नाराज हो गए। वाहन मालिक ने बताया कि उनके ट्रैक्टर पर बालू नहीं मिट्टी लदी थी जिसे बालू दिखाकर मेरे ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया। दूसरी तरफ गाड़ी से हजारों रुपये के सामान गायब हो गए। अब मांगने पर पुलिसिया रौब दिखाया जा रहा है। गाड़ी मालिक ने कहा कि जबतक गाड़ी से निकले सामान उन्हें वापस नहीं मिल जाते वो गाड़ी यहां से नही ले जाएंगे। इसके लिए जरूरत पड़ी तो वे आमरण अनशन पर बैठेंगे। गाड़ी मालिक के तेवर को देखते हुए पुलिस ने नई बैट्री ट्रैक्टर में लगा दी। गाड़ी मालिक इसे मानने में राजी नहीं हुए। उन्होंने कहा कि मुझे नई बैट्री नहीं जो बैट्री लगी थी व जो सामान थे हमें वही चाहिए। उनकी जिद को देखते हुए थानाध्यक्ष ने उनके मुखिया भाई प्रकाश यादव को बुलाकर मामले को रफा-दफा कराने के लिए नई बैट्री लगवाकर ट्रैक्टर को निकलवा दिया। इधर नाराज गाड़ी मालिक ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल अधिकारी वीरपुर सहित अन्य अधिकारी को पत्र लिखकर मामले से जुड़े सभी जानकारी देते हुए कहा है कि अगर थानाध्यक्ष दो दिनों के अंदर गायब हुए सामान वापस नहीं करते हैं तो वे पुलिस के खिलाफ आमरण अनशन करेंगे।

इस संदर्भ में पूछने पर थानाध्यक्ष रजनीश केशरी ने कहा कि गाड़ी मालिक को सही सलामत हालत में ट्रैक्टर सुपुर्द किया गया है।

अन्य समाचार