परिसिमन के बाद झाझा नगर परिषद में होंगे 25 वार्ड

-मैप और चौहद्दी सहित प्रपत्र छह में प्रारूप वेबसाइट पर अपलोड

- कई वार्ड पार्षदों के चेहरे पर छाई मायूसी, कई के खिले चेहरे
संवाद सूत्र, झाझा(जमुई) : नगर परिषद झाझा में वार्ड की वृद्धि होते ही नए परिसिमन की रूपरेखा जारी कर दी गई है। पहले झाझा नगर परिषद में 22 वार्ड था, अब यह बढ़कर 25 हो गया है। इस परिसिमन से नगर के कई वार्ड पार्षदों के चेहरे पर मायूसी छा गई है, तो कई वार्ड सदस्यों के चेहरे पर खुशी है। अधिकांश वार्ड सदस्यों के चेहरे पर चिता की लकीर दिख रही है।
कई माह से वार्ड में चुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशियों द्वारा तैयार किया जा रहा था। उनलोगों का मंसूबा चूर हो गया है। चुनावी गणित बिगड़ गया है। कई वार्ड सदस्यों ने बताया कि नए परिसिमन ने प्रत्येक वार्ड सदस्यों को चिता में डाल दिया है। वार्ड में किए गए विकास अब धरा का धरा रह गया। उसक फायदा वार्ड सदस्य नहीं उठा पाएंगे। कई वार्डों का एक मुश्त वोट को दूसरे वार्डों में शिफ्ट कर दिया गया। प्रत्याशियों का चुनावी समीकरण फीका पड़ने लगा है। कई लोग दो-दो वार्डों में भाग्य आजमाने के फिराक में हैं। हालांकि अभी तक 25 वार्डों का आरक्षण रोस्टर जारी नहीं किया गया है। फिलहाल संभावित प्रत्याशियों ने वार्डों के दौरा पर ब्रेक लगा दिया है। इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपेश कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार झाझा के 25 वार्डों के परिसिमन के पश्चात मैप और चौहद्दी सहित प्रपत्र छह में प्रारूप एसईसी बिहार के साइट पर अपलोड कर दिया गया है। वार्डों की संख्या का निर्धारण निदेशानुसार उत्तर पश्चिम से प्रारंभ कर दक्षिण पूर्व में अंत किया गया है।

अन्य समाचार