भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट में दो घायल, केस दर्ज

संवाद सूत्र, झाझा (जमुई): खलासी मुहल्ला स्थित आंबेडकर नगर में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में दो लोग घायल हो गए। घटना के बाबत दोनों पक्षों की ओर से थाने में केस दर्ज कराया गया है। एक पक्ष के मनोज पासवान ने कहा है कि 16 डिसमील भूमि के बचे जमीन की घेराबंदी कर रहा था। उसी दौरान संजय पासवान तथा भूषण पासवान रंगदारीपूर्वक दीवार देने से रोक दिया। दोनों ने रंगदारी में 60 लाख की भूमि एवं मकान को अपने नाम लिखने की बात कही। आरोपित के साथ स्वाती कुमारी, कुसुम देवी, पुरनकी देवी, नेकी देवी, रानी देवी, पूनम देवी, नेहा कुमारी, शिवानी कुमारी, साजन कुमारी एवं सुनीता देवी अपने-अपने हाथ में लाठी-डंडा आदि लिए आ धमके और मारपीट करने लगे। इस दौरान भाई बचाने आया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। इस दौरान पाकेट से तीन हजार रुपया, सोने का चेन आदि सामान छीन लिय। दूसरे पक्ष की ओर से शक्ति भूषण ने कहा कि अपने दुकान पर बैठे था। उसी दौरान सत्येंद्र पासवान, वीरेंद्र, जितेंद्र पासवान, मनोज पासवान, मधुकर पासवान, मोहित पासवान, लाठी-डंडा, लोहे का राड के साथ दुकान में घुसकर लूटपाट करने लगा। घर से महिलाएं बचाने के लिए दौड़ी तो आरोपितों ने महिलाओं के साथ छेड़खनी की। इस दौरान दुकान के गल्ला से 50 हजार लूट लिया। महिलाओं के गले से सोने का चेन आदि जेवरात छीन लिए। घर के सामान तोड़ दिया। आरोपित ने घर को खाली करने की धमकी दी। थानाध्यक्ष राजेश शरण ने दोनों पक्ष के आवेदन पर मामला दर्ज करने की बात कही है।


अन्य समाचार