10 प्रखंड शिक्षकों का स्थानांतरण, शीघ्र योगदान का आदेश

मधुबनी । प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालयों के 10 शिक्षकों का स्थानांतरण कर दिया गया है। सभी स्थानांतरित शिक्षकों को पत्र निर्गत की तिथि से एक सप्ताह के अंदर अपने नए विद्यालय में योगदान कर रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है। बता दें कि पूर्व के दिनों में प्रखंड प्रमुख गोपाल दास व उपप्रमुख उज्जवल कुमारी के द्वारा प्रखंड क्षेत्र में चल रहे लचर शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई विद्यालयों में भ्रमण किया गया था। भ्रमण के दौरान स्थानीय अभिभावक व ग्रामीणों से मिली शिकायत के मुताबिक शिक्षकों का स्थानांतरण करना अनिवार्य पाया गया। प्रमुख ने नियोजन इकाई की बैठक की। सर्वसम्मति से शिक्षकों के स्थानांतरण की सहमति बनी। इसके पहले चरण में उमवि के शिक्षक नंद कुमार प्रसाद का स्थानांतरण उमवि खिरहर भरण टोल, उमवि बालाराही के फरमान अली मंसूरी का मवि गंगौर, मवि बिटुहर के राम श्रेष्ठ यादव का उमवि भालाबैंगरा, मवि झिटकी के जय प्रकाश साहु का उमवि कमतौल, मवि गंगौर के शिवशंकर प्रसाद का उमवि खिरहर भरण टोल, मवि गंगौर के विपिन कुमार का मवि बिटुहर, मवि गंगौर के रिकू मीरा कुमारी का उमवि हाटपरसा, उमवि भालाबैंगरा के रंजना कुमारी मवि गंगौर, मवि गंगौर के विनोद कुमार का उमवि कमतौल व मवि गंगौर के घनश्याम झा का स्थानांतरण उमवि रामपुर में कर दिया गया है। नियोजन इकाई के सचिव सह बीडीओ कृष्णमुरारी ने बताया कि इस स्थानांतरण प्रक्रिया का उद्देश्य प्रखंड की शिक्षा व्यवस्था में बदलाव लाना है। इसके पहले चरण में दस शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का स्थानांतरण किया गया है। शीघ्र दूसरे चरण के लिए पत्र निर्गत किया जाएगा।


अन्य समाचार