कायाकल्प व लक्ष्य के मानक के अनुरूप प्रसव वार्ड बनाने की दी नसीहत

संवाद सहयोगी, लखीसराय : अस्पतालों को संक्रमण मुक्त बनाने एवं मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर स्वास्थ्य विभाग कायाकल्प कार्यक्रम, लक्ष्य कार्यक्रम एवं नेशनल क्वालिटी एसोरेंस स्टैंडर कार्यक्रम चला रहा है। उक्त तीनों कार्यक्रम के मानक के अनुरूप अस्पताल के प्रसव कक्ष, पैथोलोजी, आपरेशन थिएटर सहित विभिन्न वार्ड को तैयार करने के लिए विभिन्न अस्पताल प्रशासन के अलावा केयर इंडिया एवं नेशनल क्वालिटी एसोरेंस स्टैंडर कार्यक्रम के अधिकारी एड़ी-चोटी एक किए हुए हैं। इसको लेकर बुधवार की देर शाम राष्ट्रीय गुणवत्ता यकीन समिति के मातृ स्वास्थ्य विशेषज्ञ डा. अबोली गोरे एवं केयर इंडिया के जिला टीम लीड नवेद उर रहमान के नेतृत्व में टीम सामुदायिक स्वासथ्य केंद्र सूर्यगढ़ा पहुंचकर प्रसव कक्ष एवं पैथोलोजी जांच घर का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने प्रसव कक्ष एवं पैथोलोजी जांच घर में गंदगी देखकर नाराजगी जाहिर करते हुए गंदगी का समुचित निबटारा करने को कहा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में एग्रेड नर्स का 16 पद स्वीकृत है। जिसमें से मात्र चार एग्रेड नर्स ही पदस्थापित है। साथ ही वहां पदस्थापित नर्स में जानकारी का भी अभाव पाया गया। टीम ने सूर्यगढ़ा सामुदायिक स्वासथ्य केंद्र में स्वीकृत पद के अनुरूप एग्रेड नर्स की पदस्थापना कराने एवं प्रशिक्षण देकर नर्स को योग्य बनाने पर जोर दिया। प्रसव कक्ष में जीवन रक्षक दवा की कमी पर भी चिता जाहिर करते हुए सभी प्रकार की दवा उपलब्ध कराने का अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया। इसके बाद टीम के सदस्यों ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं अस्पताल प्रबंधक के साथ बैठक कर सामुदायिक स्वासथ्य केंद्र सूर्यगढ़ा को कायाकल्प कार्यक्रम, लक्ष्य कार्यक्रम एवं नेशनल क्वालिटी एसोरेंस स्टैंडर कार्यक्रम के मानक के अनुसार तैयार करने का जरूरी टिप्स दिया। टीम में डिस्ट्रिक्ट टेक्नीकल आफिसर आशा बाइ, एक्सलेंसिया, सीएचसी सूर्यगढ़ा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. सत्येंद्र कुमार, प्रबंधक अनिल कुमार कुशवाहा, लेखापाल विनीत कुमार आदि मौजूद थे।


अन्य समाचार