आभार यात्रा की सफलता को ले समता परिषद के सदस्यों की बैठक आयोजित

संवाद सहयोगी, जमुई: महात्मा फुले समता परिषद की ओर से आयोजित आभार यात्रा की सफलता को लेकर जिलाध्यक्ष अरुण कुमार मंडल की अध्यक्षता में एक निजी भवन में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिलाध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनहित को ध्यान में रखकर पूरे राज्य में जातीय गणना कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए हमारे परिषद के सभी सदस्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हृदय से धन्यवाद देते हैं और 18 जून को प्रत्येक जिला मुख्यालय में आभार यात्रा निकाली जाएगी। बताया कि मुख्यालय स्थित गांधी पुस्तकालय परिसर से लेकर कचहरी चौक तक बैंड बाजा और झंडा के साथ कार्यकर्ताओं की यात्रा निकाली जाएगी। अगर सभी वर्ग के लोग सर्वांगीण विकास चाहते हैं तो जातीय जनगणना का समर्थन करें। जाति जनगणना को लेकर समता परिषद पंचायत स्तर तक जागरूकता फैलाने का कार्य कर रही है। इसके अलावा हमारा परिषद विभिन्न सामाजिक मुद्दों को लेकर भी लगातार कार्य कर रहा है। पंचायत, नगर परिषद और नगर निगम के चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने जाति जनगणना का महत्व और बढ़ा दिया है। पंचायत और नगर निकाय चुनाव में पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए जाति जनगणना का होना बहुत ही अनिवार्य है। इसलिए सरकार जल्द से जल्द जातिगत जनगणना कराना सुनिश्चित करें ताकि सभी वर्ग के लोगों को समान रूप से अवसर और लाभ मिल सके। मौके पर जिला महासचिव ई. शंभू मंडल, नकुल शर्मा, दिवेश भगत, रामप्रवेश महतो, धर्मेंद्र कुशवाहा,राजेंद्र महतो,अमित सिन्हा समेत परिषद के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

ससुराल में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या यह भी पढ़ें

अन्य समाचार