मानसी में छात्र और युवाओं ने एनएच-31 को रखा घंटों जाम

संवाद सूत्र, मानसी (खगड़िया) : सेना में बहाली को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई अग्निपथ योजना को लेकर दूसरे दिन शुक्रवार को भी छात्र-युवाओं का प्रदर्शन जारी रहा। मानसी के पश्चिमी रेलवे केविन और मटिहानी ढाला के निकट एनएच 31 को जाम कर छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया। रेलवे ट्रैक पर टायर जलाकर अग्निपथ योजना का जमकर विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने एनएच-31 के मटिहानी ढाला और रेलवे ढाला पर पटरी पर गाटर रखकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। अग्निपथ योजना वापस लो का नारा बुलंद किया। सुबह छह बजे से ही प्रदर्शनकारियों की टोली रेलवे ढाला को जाम कर रखा था। इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके झा प्रदर्शनकारियों को रेलवे ट्रैक खाली करने के लिए समझाते रहे। लेकिन वह प्रदर्शन पर अमादा रहे। बताते चलें कि कुछ प्रदर्शनकारी द्वारा ट्रेन पर पत्थर फेंकने की बातें सामने आई है। प्रशासन ने प्रदर्शनकारी को स्टेशन से दूर भगाया। इधर डीडीसी संतोष कुमार, एसडीओ अमित अनुराग, एसडीपीओ सुमित कुमार ने प्रदर्शनकारियों को समझाते हुए एनएच-31 और रेलवे ढाला को जाम से मुक्त कराया। सुबह छह बजे से लेकर दोपहर 12.30 बजे तक जाम रहा। -------- मानसी जंक्शन पर 11 घंटे तक रुकी रही कोसी एक्सप्रेस



संवाद सूत्र, मानसी (खगड़िया) : अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए युवाओं ने मानसी स्टेशन पर डाउन पूर्णिया कोर्ट-हटिया कोसी एक्सप्रेस को रोक दिया। उक्त ट्रेन मानसी स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर 6.10 बजे सुबह में आकर रुकी। और 4.30 बजे संध्या गंतव्य को रवाना हुई। प्रदर्शनकारियों को देखते हुए अराक्षित और अनारक्षित टिकट काउंटर बंद रहा। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। वहीं गाड़ी संख्या 05291 सहरसा समस्तीपुर पैसेंजर को धमारा घाट स्टेशन पर रोककर रखा गया। गाड़ी संख्या 03367 कटिहार सोनपुर पैसेंजर को थाना बिहपुर स्टेशन पर रोकना पड़ा। वहीं गाड़ी संख्या 12553 वैशाली एक्सप्रेस को सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर रोकना पड़ा। गाड़ी संख्या 12567 राज्यरानी एक्सप्रेस को रद कर दिया गया। गाड़ी संख्या 15713 कटिहार पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस को नवगछिया स्टेशन पर रोकना पड़ा। आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके झा ने बताया कि तीन बजे के आसपास डाउन लाइन का परिचालन शुरू हो गया है। अपलाइन पर समाचार लिखे जाने तक परिचालन आरंभ नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।

अन्य समाचार