प्रखंडस्तर पर दिव्यांगों की होगी जांच, दिया जाएगा प्रमाण पत्र

- 20 से 30 जून तक किया जाएगा शिविर का आयोजन

- जिला पदाधिकारी ने जारी किया निर्देश
संवाद सहयोगी, जमुई : सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित न्यायादेश के क्रियान्वयन को लेकर जिला पदाधिकारी ने विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया है। दिव्यांगता प्रमाण पत्र को लेकर गठित मेडिकल बोर्ड की अध्यक्षता संबंधित प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा की जाएगी।
रोस्टर के मुताबिक सभी प्रखंडों में 20 जून से 30 जून तक अलग-अलग तिथियों में मेडिकल बोर्ड का गठन कर दिव्यांग बच्चों की जांच की जाएगी। विभिन्न प्रखंडों में गठित मेडिकल बोर्ड द्वारा छह से 18 आयु वर्ग वाले दिव्यांग बच्चों की जांच की जाएगी एवं उन्हें प्रमाण पत्र दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देशन में सर्वप्रथम 20 जून को अलीगंज प्रखंड मुख्यालय बीआरसी भवन में मेडिकल बोर्ड के माध्यम से दिव्यांग बच्चों का प्रमाणीकरण किया जाएगा। इसके अलावा 21 जून को बरहट, 22 जून को लक्ष्मीपुर, 23 जून को गिद्धौर, 24 जून को झाझा, 25 जून को सोनो, 27 जून को चकाई, 28 जून को खैरा, 29 जून को सिकंदरा एवम 30 जून को जमुई प्रखंड में मेडिकल बोर्ड गठित कर दिव्यांगों को जांच कर प्रमाण पत्र दिया जाएगा। शिविर का आयोजन सभी प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी भवन में किया जाएगा जबकि झाझा प्रखंड में शिविर का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जाएगा। जांच शिविर में भाग लेने के लिए दिव्यांग छात्र-छात्राओं को अपने साथ आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र की छाया प्रति के अलावा दिव्यांगता दर्शाते हुए दो फोटोग्राफ लाना अनिवार्य होगा। संक्रमण से बचाव के मद्देनजर शिविर स्थल पर ग्लब्स, मास्क, सैनिटाइजर सहित अन्य आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति स्वास्थ्य विभाग से सामंजस्य स्थापित कर किया जाएगा।

अन्य समाचार