विधि-व्यवस्था संधारण जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता : डीएम

संवाद सहयोगी, किशनगंज : युवाओं द्वारा कई जिलों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इससे समाज के लोगों में भय का माहौल उत्पन्न हो सकता है। लोगों की सुरक्षा और विधि व्यवस्था संधारण के लिए जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। विरोध प्रदर्शन पर डीएम श्रीकांत शास्त्री एवं एसपी डा. इनामुल हक मेंगनू ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक युवाओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जाने की सूचना है। सूबे के कई जिलों में उग्र विरोध प्रदर्शन जारी है। युवाओं द्वारा ट्रेन परिचालन, सड़क यातायात को बाधित करने के साथ सरकारी कार्यालय और रेलवे संपत्ति को निशाना बनाया जा रहा है। विरोध प्रदर्शन के साथ समुदाय विशेष द्वारा भी जिला अंतर्गत विभिन्न स्थलों पर धरना प्रदर्शन और जुलूस सहित अन्य विभिन्न प्रकार से प्रदर्शन किया जा रहे हैं।


इन सब परिस्थितियों को देखते हुए निरोधात्मक एवं सतर्कता पूर्ण कार्रवाई के साथ विधि-व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 18 जून से लेकर अगले आदेश अथवा स्थिति सामान्य होने तक के लिए सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। सिविल सर्जन डा. कौशल किशोर को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल टीम और एम्बुलेंस तैयार रोंगे। सभी प्रखंड मुख्यालय के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और सभी थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में मुख्य मार्गों सहित सुदूर क्षेत्रों में सघन गश्ती करेंगे। जरूरत के अनुरूप महत्वपूर्ण स्थलों पर चौकीदार वफादार की प्रतिनियुक्ति की गई है। वीडियोग्राफी के लिए वीडियोग्राफर की व्यवस्था की गई है। आपदा प्रबंधन कार्यालय में बनाए गए जिला नियंत्रण कक्ष के लैंडलाइन नंबर 06456-225152 पर किसी भी घटना की सूचना दिए जा सकते हैं। सभी आम नागरिक एवं युवा किसी के बहकावे में नही आए। विरोध प्रदर्शन में शामिल नही हो और भ्रामक एवं उत्तेजित नारा से परहेज करें। साथ ही सोशल मीडिया, फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम पर किसी भी तरह के तथ्यहीन भ्रामक, झूठे एवं हिसक फोटो, वीडियो पर कमेंट ना करें।

अन्य समाचार