अलग-अलग घटना में करंट से दो युवकों की मौत

संवाद सूत्र, इस्लामपुर-रहुई : शनिवार को अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो युवकों की करंट लगने से मौत हो गई। इस्लामपुर के इचहोस गांव में करंट से परशुराम यादव के पुत्र सूरज कुमार की मौत हो गई। युवक के स्वजन ने बताया कि सूरज अपने घर में ही बिजली का काम कर रहा था तभी करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने के बाद स्वजन युवक को इस्लामपुर के निजी क्लीनिक ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। इधर,रहुई थाना क्षेत्र के गैबी गांव निवासी भूषण यादव के 20 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार की शनिवार को करंट लगने से मौत हो गई। स्वजन ने बताया कि वह दीपनगर थाना क्षेत्र के डीटीओ आफिस के पास पाइलिग का काम कर रहे थे। उसी दौरान उन्हें करंट का झटका लग गया। आसपास के ग्रामीणों व स्वजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लाए, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।


क्रिकेट मैच में नूरसराय क्लब की टीम पांच विकेट से विजयी
संवाद सूत्र, नूरसराय : अंधना पंचायत के सरदार बिगहा खेल मैदान में डीआइ लकी क्रिकेट मैच के उद्घाटन मैच क्रांतिकारी क्रिकेट क्लब नूरसराय व अंधना मोड़ क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। इस मैच में अंधना मोड़ क्लब की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 130 रन बनाएं। वहीं टीम की तरफ से रंजीत उर्फ मुखिया ने पांच छक्के और तीन चौके की मदद से 67 रनों की शानदार पारी खेली। नूरसराय की तरफ से आदित्या ने 2 विकेट हासिल किए। नूरसराय की टीम ने पांच विकेट से विजयी हुई। नूरसराय की तरफ से मोहित ने 47 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि आदित्या ने 29 रन बनाए। आदित्या को आलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार से नवाजा गया। इससे पहले क्रिकेट मैच का उद्घाटन नूरसराय बीडीओ धनंजय कुमार व जदयू के वरिष्ट नेता राजेन्द्र प्रसाद, सोनी लाल व समाजसेवी जीतेन्द्र महतो ने फीता काट कर की। इस अवसर पर बीडीओ धनंजय कुमार ने कहा कि खेल आज बहुत जरूरी है, इससे मानसिक और शारीरिक विकास होता है। क्रिकेट में शोहरत और पैसा दोनों है, जरूरत है खिलाड़ी अपनी क्षमता के अनुरूप मन से खेले। मैच के अंपायर जोंटी पटेल और रजनीश कुमार थे। इस मैच के आयोजन में गोलू कुमार, वीरेन्द्र कुमार, कांग्रेस नेता रामचन्द्र प्रसाद, जीतेन्द्र कुमार, प्रखंड सांखिकी पदाधिकारी जयदीप कुमार, शेखर कुमार, सत्या कुमार, मिथिलेश पासवान आदि लोग उपस्थित थे।

अन्य समाचार