प्लेबाय कंपनी के नाम पर ठगी करने वाला दो आरोपित गिरफ्तार

संस,बरबीघा

शुक्रवार देर शाम नसरतपुर गांव से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक पर प्लेबाय कंपनी में काम देने एवं रजिस्ट्रेशन के नाम पर आनलाइन ठगी का आरोप लगा है। गिरफ्तार दोनों युवक नसरतपुर निवासी सुनील कुमार एवं विकास कुमार ने बताया कि नालंदा जिले के कतरीसराय में उनका एक दोस्त यह काम करता है। उसी से यह सब काम सीखा है। दोनो युवक इंटर के छात्र हैं। मामले की जांच कर रहे एसआइ नीतीश कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान इन्हें गाव के बाहर एक पुलिया से पकड़ा गया है। जहां पर दोनो इसी ठगी के कार्य मे लगे थे। पुलिस को देख मोबाइल फेक कर भागने लगे तो इन्हें पकड़ा गया। फिर पूछताछ में जानकरी हुई की इंटरनेट मीडिया पर इन युवकों के द्वारा प्लेबाय कंपनी में नौकरी दिलाने एवं कंपनी में पंजीकृत करने का विज्ञापन दिया जा रहा था। जिसके लिए पांच सौ रुपये एक पंजीकरण का लिया जा रहा था। साथ ही पंजीकृत हुए सदस्यों से किसी भी अमीर महिला के साथ दो घटे समय बिताने का 16000 का आफर दिया जा रहा था। जिसमे सदस्य को महिला के द्वारा नगद पैसे मिलने की बात बताई जा रही थी। महिला के पास भेजने से पहले पंजीकृत सदस्य से 8000 रुपये यूपीआई एवं अकाउंट के माध्यम से ठगी किया जा रहा था। जबकि ठगी का शिकार व्यक्ति इनके द्वारा भेजे गए पते पर किसी महिला के नहीं मिलने से खुद को ठगे जाने की जानकारी होती थी। युवक द्वारा मिले मोबाइल से कई लोगो के ठगे जाने की जानकारी मिली है। इधर नसरतपुर गांव में साइबर ठगी का कारोबार बड़े पैमाने पर होने की बात भी सामने आ रही है।

अन्य समाचार