मुखिया ने पीएम आवास में अनियमितता का लगाया आरोप

मधुबनी । अंधराठाढ़ी दक्षिण के मुखिया राजनारायण उर्फ छोटू राय ने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक आवेदन देकर अनियमितता का आरोप लगाया है। आवेदन में मुखिया ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपात्रों को चयनित पर गलत तरीके से लाभ दिया जा रहा है। जिनके पास पक्का मकान है या जो व्यक्ति पूर्व में आवास योजना से लाभान्वित हो चुके हैं, उनका भी नाम लाभार्थी सूची में शामिल कर कर प्रथम किस्त की राशि भी दी जा रही है। योजना के तहत चयन के लिए अंतिम और पात्रता की सर्वे सूची में एक ही परिवार के कई सदस्यों के नाम दर्ज हैं। यहां तक कि कई अविवाहित और जनप्रतिनिधियों के परिवार के दो-दो तीन-तीन लोग शामिल हैं। लाभार्थियों के चयन में घोर अनियमितता की गई है। इस बाबत ग्रामीणों द्वारा मेरे पास शिकायत आ रही है। आवेदन में लिखा है कि पीएम आवास आवंटन में बड़ी राशि की अवैध वसूली की गई है। बिचौलियों द्वारा राशि वसूल कर लोगों को पीएम आवास दिया गया है। बता दें कि पूरे प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटन में घोर अनियमितता का मामला सामने आया है। इसको लेकर जलसैन पंचायत के दर्जनों वार्ड सदस्यों ने भी बीडीओ को ज्ञापन दिया है। उनका आरोप है कि यहां पीएम आवास योजना का आवंटन सारे सरकारी नियमों को ताक पर रख के किया गया है। पूर्व में पक्का मकान होने के बावजूद संपन्न व अयोग्य लाभुकों को पीएम आवास मुहैया कराया गया। इस मामले में बीडीओ ने जांच का आदेश दिया है। साथ ही अयोग्य लाभुकों से रिकवरी कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।


अन्य समाचार