फारबिसगंज में योग दिवस पर बच्चों को दी गई जानकारी

संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया) :

फारबिसगंज में मंगलवार को विश्व योग दिवस के अवसर पर मिथिला पब्लिक स्कूल आरबी नगर भद्रेश्वर के बच्चों एवं शिक्षकों के द्वारा भैंसिया पोखर पर योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। योग शिविर के आयोजन में मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार देव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। योग प्रशिक्षक सनोज आर्य, प्रमोद आर्य, चंदन आर्य एवं दिवाकर ठाकुर ने संयोजक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में मिथिला पब्लिक स्कूल की प्राचार्या पुतुल मिश्रा एवं विद्यालय निदेशक विपुल मिश्रा सक्रिय दिखे। इस आयोजन को सफल बनाने में भवेश भास्कर, राजीव झा, रजनी कांत झा, प्रमोद ठाकुर, मदन चटर्जी, अखिलेश झा, तिथि चटर्जी, मंजुला ठाकुर, पंकज चौधरी, संजीव झा, महेंद्र झा, रोहन ठाकुर एवं स्थानीय निवासियों को सक्रिय रहे।

--------
प्राथमिक विद्यालय मधुरा में योग में शामिल हुए बच्चे
संसू, रेणुग्राम (अररिया):
फारबिसगंज प्रखंड के तिरसकुंड पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। काफी संख्या में लोगों ने इसमें भाग लिया। इस अवसर पर स्काउट गाइड से जुड़े सुनील हांसदा ने लोगों से भिन्न-भिन्न प्रकार के योगासन करवाये। मौके पर विद्यालय प्रधान राजीव रंजन ने कहा कि योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है। यह दिमाग और शरीर के एकता का प्रतीक है। मौके पर सहायक शिक्षक अमित कुमार शाह, स्वयंसेवक चार्लेस किस्कू,सचिव सुशीला देवी,अनिता देवी,सुनीता देवी, सावित्री देवी, पार्वती देवी, शैली देवी, आरती देवी,सोमलाल मुर्मू, ब्रह्मा मुर्मू,काजल कुमारी, पूनम कुमारी, महिमा कुमारी सहित दर्जनों अभिभावक व सैंकड़ों बच्चे उपस्थित थे।
:::::
कोचिग संस्थान ने लगाया योग शिविर, स्वस्थ्य समाज निर्माण में योग आवश्यक संवाद सूत्र,ताराबाड़ी(अररिया): अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मंगलवार को सिकटी प्रखंड के कौआकोह पंचायत अंतर्गत पोठिया गांव स्थित फोर जीएस निश्शुल्क कोचिग संस्थान में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र के दर्जनों छात्र छात्रों एवं ग्रामीणों को ब्रह्ममुहूर्त से ही योग कराया गया। मौके पर मौजूद योग शिक्षक अशोक झा तथा आमोद मिश्र ने खुले मैदान में योगाभ्यास करवाया गया। साथ ही निरोग रहने के लिए नियमित रुप से योग करने की सलाह दी गई। इस मौके पर संस्था के निदेशक पंकज कुमार झा, शिक्षक ज्योतिष झा, शंकर ठाकुर, रूद्रानंद ठाकुर, अशोक झा, खुशी कुमारी, गोपाल झा सहित दर्जनों बच्चे व ग्रामीण मौजूद थे।

अन्य समाचार