अलग-अलग हादसे में बालक सहित दो की मौत

जा सं शेखपुरा

दो अलग-अलग हादसे में बालक सहित दो लोगों की मौत हो गई। पहले हादसे में सोमवार को शेखपुरा के मेहूस मोड़ पर बाइक की ठोकर से घायल हुए अधेढ़ अरविद प्रसाद की मौत इलाज के दौरान हो गई। मुरारपुर गांव निवासी अरविद प्रसाद को सोमवार को इलाज के लिए पावापुरी रेफर किया गया था। सोमवार की रात ही इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मंगलवार को सदर अस्पताल शेखपुरा में पोस्टमार्टम करके शव को स्वजनो को सौंप दिया गया। दूसरे हादसे में केवटी थाने के केवटी गांव में बिजली के करंट से 8 वर्षीय बालक ट्रेन कुमार की मौत हो गई। बेटे को बचाने में ट्रेन की मां भी करंट की शिकार हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बालक गांव में घर के पास लगे बिजली ट्रांसफार्मर के पास खेल रहा था। उसी समय ट्रांसफार्मर की अर्थिग का तार टूटकर बालक पर गिर गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शेखपुरा स्टेशन पर तैनात होंगे टीसी जा सं शेखपुरा शेखपुरा स्टेशन पर अब टिकट संग्राहक(टीसी) तैनात होंगे। यह तैनाती डीएम सावन कुमार की पहल पर हो रही है। अब बिना टिकट के शेखपुरा प्लेटफार्म पर जाना मुश्किल होगा। असल में मंगलवार को सुरक्षा का जायजा लेने डीएम जब स्टेशन पहुंचे और ट्रेन आने पर भी कोई टिकट जांच की व्यवस्था नहीं दिखी। जानकारी लेने पर बताया गया यहां टिकट संग्राहक की तैनाती नहीं है। डीएम की पहल पर स्टेशन प्रबंधक ने दानापुर मंडल से बात करके शेखपुरा में टिकट संग्राहक तैनात की बात की। बताया गया अगले 24 से 48 घंटे में यहां टिकट संग्राहक की तैनाती हो जाएगी। टिकट संग्राहक नहीं रहने से बिना टिकट यात्री भी बेहिचक आया-जाया करते हैं। इस पहल से शेखपुरा स्टेशन की आय बढ़ने की उम्मीद है। लोगों को अब प्लेटफार्म टिकट भी खरीदना होगा।

जमीन विवाद को लेकर मारपीट में तीन घायल
संस,बरबीघा:
मंगलवार को जयरामपुर थाना क्षेत्र के उखधी गाँव मे दो भाइयों के बीच उपजे जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई।
जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।बताया जा रहा है सुनील कुमार एवं ईश्वर पासवान दोनो भाई के बीच जमीन का विवाद काफी दिनों से चला आ रहा है।जिसे लेकर जमकर मारपीट हुआ। घटना में छोटू कुमार,ईश्वर चौधरी ,राहुल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। जयरामपुर थाना प्रभारी मनोज झा ने बताया कि मारपीट का आवेदन दिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

अन्य समाचार