अब जुलाई के प्रथम सप्ताह में होगी बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा

दरभंगा। 23 जून को होने वाली बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022 अग्निपथ के विरोध के कारण सोमवार को स्थगित कर दी गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब सीइटी-बीएड-22 की परीक्षा जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में ली जाएगी। स्थगित परीक्षा के आयोजन को लेकर दो-से चार दिनों के अंदर बीएड राज्य नोडल केंद्र ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई जाएगी। इसमें कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद, राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता, सभी विवि के पदाधिकारियों समेत समन्यवक सह पर्यवेक्षक दल के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद बिहार के सभी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ परीक्षा आयोजित करने को लेकर वर्तमान स्थिति अनुकूल है या नहीं इसपर चर्चा की जाएगी। जिलाधिकारियों की सहमति के बाद प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा सकेगी। जारी एडमिट कार्ड पर ही अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, नहीं होगा बदलाव

वार्ड क्रियान्वयन समिति के गठन व प्रभार में बाधा बने लोगों पर कसेगा कानून का शिकंजा यह भी पढ़ें
प्रवेश परीक्षा के लिए अब तक लगभग एक लाख 70 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने अपना-अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक साइट से डाउनलोड कर लिया है। सभी अभ्यर्थियों ने एडमिट कार्ड की दो प्रतियां डाउनलोड की है। संबंधित सभी अभ्यर्थी जारी एडमिट कार्ड के आधार पर ही सीइटी-बीएड-2022 की परीक्षा में भाग लेंगे। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
23 जून को बिहार के 11 शहरों के 325 केंद्रों पर होनी थी परीक्षा
23 जून को बिहार के 11 शहरों में सुबह 11 बजे से दोपहर के एक बजे तक दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री प्रवेश परीक्षा की तिथि निर्धारित की गई थी। बिहार के 11 शहरों में निर्धारित 325 परीक्षा केंद्रों पर 191929 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
पटना में सबसे अधिक 77 परीक्षा तो छपरा में सबसे कम 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
प्रवेश परीक्षा के लिए 191929 अभ्यर्थियों किए आवेदन
संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए 191929 अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन जमा किए हैं। इसमें 97718 महिला एवं 94211 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं। शिक्षा शास्त्री के लिए 280 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं, इसमें 95 महिला एवं 185 पुरुष शामिल हैं। महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। महिलाओं के लिए कुल 157 एवं पुरुषों के लिए 168 परीक्षा केंद्र निर्धारित है। पटना में सबसे अधिक 77 परीक्षा तो छपरा में सबसे कम 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए। पटना में सर्वाधिक 54584 वहीं छपरा में 7019 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेंगे।

अन्य समाचार