58 पंचायतों को आदर्श बनाने की मुहिम, अधिकारियों ने लिया गोद

-प्रत्येक सप्ताह पंचायत का अधिकारी करेंगे भ्रमण, पंचायतों में लगेगी चौपाल

-योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्पन्न समस्याओं के निराकरण हेतु हर सोमवार को होगी समीक्षा ----------------------------------- जागरण संवाददाता, सुपौल: सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाए जाने के दृष्टिगत जिले के 58 पंचायतों को आदर्श ग्राम पंचायत बनाने हेतु गोद लिया गया है। जिलाधिकारी समेत प्रखंड स्तर तक पदाधिकारियों द्वारा इसे गोद लिया गया है। संबंधित पदाधिकारी प्रत्येक सप्ताह एक ग्राम पंचायत का निश्चित रूप से भ्रमण करेंगे। भ्रमण के दौरान विभिन्न योजनाओं जैसे विद्यालयों,जन वितरण प्रणाली,आंगनबाड़ी केंद्र,हर घर नल का जल,गली-नली,चिकित्सा केंद्र अथवा अस्पताल,धान, गेहूं अधिप्राप्ति केंद्र,ग्रामीण सड़कों का निर्माण,मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास,पंचायत सरकार भवन,पेंशन योजनाएं,भू-राजस्व, स्वच्छता आदि का निरीक्षण करेंगे। इन पंचायतों में क्रियान्वित योजनाओं का धरातल पर वास्तविक स्थिति से जिलाधिकारी को अवगत कराएंगे। पंचायत स्तर पर क्रियान्वित योजनाओं से संबंधित अभिलेख का संधारण संबंधित कार्यकारी एजेंसी द्वारा नियमानुसार किया जा रहा है कि नहीं इसका अवलोकन करते दिशा-निर्देश देंगे। योजनाओं से आच्छादित लाभार्थियों से संपर्क कर वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त करेंगे। आमलोगों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर उनकी समस्याओं की जानकारी लेंगे तथा नियमानुसार उसका समाधान सुनिश्चित करेंगे। योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्पन्न विशेष तरह की समस्याओं के निराकरण हेतु जिला स्तर पर प्रत्येक सोमवार को होने वाली समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी को अवगत कराएंगे। ग्राम पंचायत में रात्रि विश्राम किए जाने का भी निर्देश दिया गया है साथ ही रात्रि विश्राम के दौरान चौपाल लगाना अनिवार्य किया गया है।

---------------------------------------------------------
इन पंचायतों को बनाया जाएगा आदर्श
----------------------------------------- पदाधिकारी---- प्रखंड---- पंचायत जिलाधिकारी----सुपौल----बैरिया
त्रिवेणीगंज---- कुशहा
निर्मली---- डगमारा
बसंतपुर----रतनपुर
-----------------------------------------
उपविकास आयुक्त----सुपौल----चैनसिंहपट्टी
छातापुर----रामपुर
निर्मली----हरियाही
बसंतपुर----बसंतपुर
----------------------------------------------
अपर समाहर्ता----पिपरा---- पथरा दक्षिण
छातापुर----डहरियसा
मरौना---- ललमिनियां
बसंतपुर----भगवानपुर
-------------------------------------------------
जिला सांख्यिकी पदाकिारी----सुपौल----अमहा
जिला कल्याण पदाधिकारी----पिपरा----बसहा
सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा----किसनपुर----अंदौली
ऋषभ, वरीय उपसमाहर्ता----सरायगढ़-भपटियाही----मुरली
अभिषेक, वरीय उपसमाहिर्ता----त्रिवेणीगंज----औरलाहा
जिला पंचायती राज पदाधिकारी----छातापुर----बलुआ
अपर अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल----सुपौल----बलहा
अपर अनुमंडल पदाधिकारी त्रिवेणीगंज----त्रिवेणीगंज----गोनहा
भूमि सुधार उपसमाहर्ता सुपौल----सुपौल---- सुखपुर-सोल्हनी
भूमि सुधार उपसमाहर्ता निर्मली----निर्मली----कमलपुर
वसीम रजा वरीय उपसमाहर्ता----मरौना----हररी
जिला योजना पदाधिकारी सुपौल----सुपौल----एकमा
निदेशक डीआरडीए सुपौल----पिपरा----दीनापट्टी
--------------------------------------------------
अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल---- सुपौल----मल्हनी
पिपरा----रतौली
सरायगढ़-भपटियाही----चांदपीपर
किसनपुर----मेहासिमर
-----------------------------------------------------------------
अनुमंडल पदाधिकारी त्रिवेणीगंज----त्रिवेणीगंज----जदिया
छातापुर----घिबहा
---------------------------------------------------------------------
अनुमंडल पदाधिकारी वीरपुर----बसंतपुर----भीमनगर
प्रतापगंज----भवानीपुर दक्षिण
राघोपुर---- हरिराहा
--------------------------------------------------------------------------
अनुमंडल पदाधिकारी निर्मली----निर्मली----बेलासिगार मोती
मरौना----बेलही
------------------------------------------------------------------------
प्रखंड विकास पदाधिकारी सुपौल----सुपौल----लौकहा
प्रखंड विकास पदाधिकारी पिपरा----पिपरा----कटैयामाहे
प्रखंड विकास पदाधिकारी किसनपुर----किसनपुर----किसनपुर उत्तर
प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायगढ़----सरायगढ़----भपटियाही
प्रखंड विकास पदाधिकारी त्रिवेणीगंज----त्रिवेणीगंज----मानगंज पूरब
प्रखंड विकास पदाधिकारी छातापुर----छातापुर----छातापुर
प्रखंड विकास पदाधिकारी राघोपुर----राघोपुर----हुलास
प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतापगंज----प्रतापगंज----भवानीपुर उत्तर
प्रखंड विकास पदाधिकारी बसंतपुर---- बसंतपुर---- हृदयनगर
प्रखंड विकास पदाधिकारी निर्मली---- निर्मली---- कुनौली
प्रखंड विकास पदाधिकारी मरौना---- मरौना----बड़हारा
------------------------------------------------------------
अंचलाधिकारी सुपौल----सुपौल----बरुआरी
अंचलाधिकारी पिपरा----पिपरा----महेशपुर
अंचलाधिकारी किसनपुर----किसनपुर----किसनपुर दक्षिण
अंचलाधिकारी सरायगढ़---- सरारयगढ़----सरायगढ़
अंचलाधिकारी त्रिवेणीगंज----त्रिवेणीगंज---- करहरवा
अंचलाधिकारी छातापुर----छातापुर---- ठुठी
अंचलाधिकारी राघोपुर----राघोपुर---- फिगलास
अंचलाधिकारी प्रतापगंज---- प्रतापगंज---- श्रीपुर
अंचलाधिकारी बसंतपुर---- बसंतपुर----परमानंदपुर
अंचलाधिकारी निर्मली---- निर्मली----मझारी
अंचलाधिकारी मरौना----मरौना----कदमाहा

अन्य समाचार