अग्निपथ योजना : 30 जून तक बढ़ाई गई रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा

संवाद सहयोगी, लखीसराय : अग्निपथ योजना के विरोध में लखीसराय सहित विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर हुए हिसक आंदोलन के बाद स्थिति सामान्य होने लगी है। एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन भी धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगा है। ट्रेनों का परिचालन शुरू होते ही यात्रियों की भी भीड़ बढ़ गई है। लखीसराय रेलवे स्टेशन पर 17 जून को हुई हिसा की घटना के बाद जिला प्रशासन अब भी अलर्ट है। डीएम संजय कुमार सिंह और एसपी पंकज कुमार ने मुख्यालय स्थित लखीसराय, किऊल, बड़हिया सहित सभी स्टेशनों की सुरक्षा को बरकरार रखा है। अब अगले 30 जून तक के लिए दो पालियों में सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की ड्यूटी लगी रहेगी। लखीसराय स्टेशन पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी कनीय अभियंता प्रेम पासवान और एसआइ सतेंद्र सिंह स्टेशन की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। 17 जून को हुए हिसक आंदोलन के बाद इस स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ---


टिकट काउंटर से लेकर प्लेटफार्म पर यात्रियों की रही भीड़
ट्रेनों का परिचालन सामान्य होने के बाद लगभग सभी स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है। गुरुवार को मुख्यालय स्थित लखीसराय और किऊल स्टेशन पर सामान्य और आरक्षित टिकट काउंटर पर यात्रियों की दिनभर भीड़ लगी रही। पूछताछ कार्यालय में भी यात्री ट्रेनों की जानकारी लेते नजर आए। पटना और हावड़ा रूट से आने वाले सभी ट्रेनों में यात्रियों की अच्छी भीड़ रही। प्लेटफार्म पर भी यात्री पूर्व की तरह ट्रेनों का इंतजार करते नजर आए। ---
26 जून को फिर भारत बंद, प्रशासन अलर्ट
नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर साहब के विरुद्ध की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा एवं बहुजन क्रांति मोर्चा द्वारा 26 जून को भारत बंद का आह्वान किया गया है। इसकी जानकारी के बाद डीएम संजय कुमार सिंह ने एसडीओ, सभी बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष को अलर्ट जारी करते हुए विशेष सतर्कता बरतने एवं अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहने की हिदायत दी है।

अन्य समाचार